scriptPetrol Diesel के बढ़ती कीमत से लोगों को मिली बड़ी राहत, जानिए आज के भाव | noida petrol and diesel price today 2 december | Patrika News
नोएडा

Petrol Diesel के बढ़ती कीमत से लोगों को मिली बड़ी राहत, जानिए आज के भाव

Highlights
. पेट्रोल व डीजल के दाम में स्थिर. पिछले 2 दिनों से कीमत में नहीं किया गया बदलाव. डीजल के दाम पिछले चार दिनों से बने हुए स्थिर
 

नोएडाDec 02, 2019 / 11:08 am

virendra sharma

petrol.jpeg
नोएडा। पेट्रोल व डीजल (Petrol Diesel Prices) की बढ़ती कीमतों से सोमवार को राहत मिली हैं। नोएडा में सोमवार को तेल कंपनियों की तरफ से पेट्रोल व डीजल के दाम स्थिर रखे गए है। हालांकि दिल्ली समेत चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत में मामूली इजाफा किया गया है। चेन्नई और मुंबई में Petrol की कीमत में 3 पैसे की बढ़ोतरी और कोलकता में 2 पैसे महंगा हुआ है।
चारों महानगरों में डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। लोगों को रविवार की ही कीमत चुकानी होगी। दिल्ली में दिल्ली में पेट्रोल 74.91 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 77.61 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 80.59 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 77.91 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है। वहीं, डीजल दिल्ली में 65.78 रुपये, कोलकाता में 68.19 रुपये, मुंबई में 69.00 रुपये और चेन्नई में 69.53 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है।
Noida में सोमवार को पेट्रोल 76.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 66.09 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा हैं। हालांकि दूसरे दिन भी तेल कंपनियों की तरफ से पेट्रोल व डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया हें। हालांकि 1 दिसंबर को पेट्रोल के दाम में 6 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी।

Petrol Diesel

02/12/2019 76.24 66.09
01/12/2019 76.24 66.09
30/12/2019 76.18 66.09
29/11/2019 76.14 66.09
28/11/2019 76.1 66.04
27/11/2019 76.1 66.04

Home / Noida / Petrol Diesel के बढ़ती कीमत से लोगों को मिली बड़ी राहत, जानिए आज के भाव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो