scriptCoronavirus: मुख्यमंत्री की फटकार लगते ही Noida में इस कंपनी को किया गया सील | Noida Sector 135 Company ceasefire sealed after cm visit | Patrika News
नोएडा

Coronavirus: मुख्यमंत्री की फटकार लगते ही Noida में इस कंपनी को किया गया सील

Highlights

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को लगाई थी जमकर फटकार
Gautam Budh Nagar में अब तक 37 मामले आ चुके हैं सामने
सेक्टर—135 स्थित सीजफायर कंपनी को किया गया सील

 

नोएडाMar 31, 2020 / 10:06 am

sharad asthana

coroan.jpg
नोएडा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) सोमवार (Monday) को गौतम बुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar) पहुंचे थे। यहां पर कोरोना (Corona) पीड़ितों की संख्या 37 पहुंच चुकी है। इनमें से 16 मरीज एक ही कंपनी से संबंधित पाए गए हैं। सोमवार को बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को इसको लेकर फटकार लगाई थी। कंपनी पर अब तक सील न लगाने पर मुख्यमंत्री काफी नाराज हुए थे।
यह भी पढ़ें

Lockdown: सड़कों पर घूम रहे लोगों पर यूपी सरकार हुई सख्त, क्वारंटाइन सेंटर ले जाना किया शुरु, किए गए इंतजाम

स्वास्थ्य विभाग ने दर्ज कराई एफआईआर

मुख्यमंत्री की फटकार के बाद मंगलवार (Tuesday) को सेक्टर—135 स्थित सीजफायर कंपनी को सील कर दिया गया। कंपनी के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने केस भी दर्ज कराया है। मार्च (March) में कंपनी में लंदन (London) से एक ऑडिटर आया था, जिसके संपर्क में आने से कई लोग संक्रमित हुए हैं। इतना ही नहीं जिस होटल में ऑडिटर रुका था, उसको भी कुछ दिन के लिए सील कर दिया गया था। वहीं, ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण को कोविड—19 से निपटने का जिम्मा सौंपा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो