scriptNoida: नर्स पहुंचीं घर तो बजने लगे शंख और बरसने लगे फूल | Noida Warm Welcome of Max Hospital Nurse After Corona Treatment | Patrika News
नोएडा

Noida: नर्स पहुंचीं घर तो बजने लगे शंख और बरसने लगे फूल

Highlights

कोरोना को हराकर 15 दिन बाद घर लौटी हैं सूजी
सेक्टर—34 के नर विहार अपार्टमेंट में रहती हैं नर्स
दिल्ली के मैक्स अस्पताल में कायर्रत हैं सूजी जॉय

नोएडाMay 22, 2020 / 11:49 am

sharad asthana

vlcsnap-2020-05-22-11h29m58s055.png
नोएडा। कोरोना से जंग जीतकर आए लोग कोरोना को हराने वाले योद्धा हैं इसलिए उनका लगातार सम्मान भी हो रहा है। सेक्टर-34 के नर विहार—2 अपार्टमेंट में रहने वालीं सूजी जॉय पिछले माह कोरोना संक्रमित पाई गई थी। वह साकेत दिल्ली के मैक्स अस्पताल में स्टाफ नर्स के रूप में कार्यरत हैं।
यह भी पढ़ें

Ghaziabad: सड़क पर बेहोश पड़ी घायल महिला को देख एसएसपी ने रोक दी अपनी गाड़ी, फौरन अस्पताल पहुंचाया

vlcsnap-2020-05-22-11h26m30s713.png
सोसाइटी के गेट पर लिखा वेलकम

सोसाइटी के गेट पर ही वेलकम लिखा गया। फिर गेट पर रोककर तिलक लगाया गया और आरती की गई। माला पहनाई गई और पुष्प वर्षा करते हुए शंखनाद किया गया। सभी लोगों ने ताली बजाकर स्वागत किया। यह देखकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर आई महिला का हौसला बढ़ गया। सेक्टर-34 के नर विहार 2 अपार्टमेंट निवासी सूजी जॉय पिछले माह कोरोना संक्रमित पाई गई थी। वह साकेत दिल्ली के मैक्स अस्पताल में स्टाफ नर्स के रूप में कार्यरत हैं। कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने पर उनका लगभग 15 दिन ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल में उपचार चला।
यह भी पढ़ें

Ghaziabad: UPSC की तैयारी कर रही छात्रा से छठी क्लास के छात्र ने कहा— गंदी बातें करो

vlcsnap-2020-05-22-11h26m53s715.png
पति भी हैं कोरोना संक्रमित

सूजी जब कोरोना को मात देकर अपनी सोसाइटी पहुंचीं तो उनका का सोसाइटी के लोगों ने जबरदस्त और भव्य स्वागत किया। सेक्टर—34 आरडब्ल्यूए महासचिव धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि सूजी जॉय पहले भी इन विषम परिस्थितियों में मैक्स अस्पताल में अपनी सेवाएं देती रही हैं। इस दौरान वह संक्रमित हुई थीं। उनसे उनके पति सुरेश वर्गीस भी संक्रमित हो गए थे। उनका शारदा अस्पताल में अब भी इलाज चल रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो