scriptpetrol diesel की बढ़ती कीमतों से अभी नहीं मिलेगी राहत! आज इतने बढ़े दाम | petrol diesel price hike today 22 february 2019 in noida | Patrika News
नोएडा

petrol diesel की बढ़ती कीमतों से अभी नहीं मिलेगी राहत! आज इतने बढ़े दाम

—पेट्रोल व डीजल की कीमतों में इजाफा जारी—अर्तराष्ट्रीय मार्केट में क्रड आॅयल की बढ़ती कीमतों की वजह से नहीं मिल रही लोगों को पेट्रोल व डीजल के दाम में राहत

नोएडाFeb 22, 2019 / 09:40 am

virendra sharma

petrol diesel price

petrol diesel की बढ़ती कीमतों से अभी नहीं मिलेगी राहत! आज इतने बढ़े दाम

नोएडा. पेट्रोल आैर डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी जारी है। शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत में 14 पैसे और डीजल की कीमत में 15 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई है। नई दिल्ली में 14 पैसे की बढ़ोत्तरी के साथ में पेट्रोल के दाम 71.29 रुपये प्रति लीटर हो गए है। वहीं 15 पैसे की बढ़ोत्तरी के साथ दिल्ली में डीजल 66.48 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है। वहीं यूपी के नोएडा में पेट्रोल 71.00 और डीजल के दाम 65.58 रुपये प्रति लीटर हो गए है।
जानकारी के अनुसार, पेट्रोल के दाम नर्इ दिल्ली में 71.29 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 73.39 रुपये प्रति लीटर, मुंबर्इ में 76.93 रुपये प्रति लीटर आैर चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 15 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है। जिसके बाद चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 74.02 रुपये प्रति लीटर हो गए है। वहीं नर्इ दिल्ली में डीजल 66.48 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 68.27 रुपये प्रति लीटर, मुंबर्इ और चेन्नई में डीजल के दाम में 16 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई है। जिसके बाद में मुंबई में डीजल 69.63 रुपये प्रति लीटर आैर चेन्नर्इ में डीजल 70.25 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है।
बढ़ सकते है पेट्रोल व डीजल के भाव

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। 2019 की शुरुआत से ही ओपेक (कच्चे तेल का एक्सपोर्ट करने वाले देश) देशों ने उत्पादन घटा दिया है। तेल की सप्लाई कम होने की वजह से पेट्रोल व डीजल की कीमते बढ़ रही है। डिमांड ज्यादा है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि क्रड आॅयल की लगातार कीमतें बढ़ती रही तो पेट्रोल-डीज़ल के दाम में तेजी देखने को मिल सकती है।

Home / Noida / petrol diesel की बढ़ती कीमतों से अभी नहीं मिलेगी राहत! आज इतने बढ़े दाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो