नोएडा

Noida में एम्बुलेंस चालकों की मनमानी पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, सभी एम्बुलेंस पर लगाई गई रेट लिस्ट

कोविड-19 संक्रमितों के लिए प्रशासन ने जारी की एम्बुलेंस की रेट लिस्ट, गौतमबुद्ध नगर में एम्बुलेंस पर रेट लिस्ट चस्पा करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने चलाया अभियान

नोएडाMay 14, 2021 / 11:30 am

lokesh verma

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
नोएडा. कोरोना महामारी (Coronavirus Epidemic) के बीच सुविधाओं के नाम पर ठगी के साथ मनमाने ढंग से लूट के मामले भी सामने आ रहे हैं। इसी बीच एंबुलेंस चालकों की मनमानी वसूली की शिकायत पर गौतमबुद्ध नगर के प्रशासन ने कोविड 19 संक्रमित मरीजों के लिए एंबुलेंसों की रेट लिस्ट (Ambulances Rate List) जारी कर दी है। नोएडा ट्रैफिक पुलिस (Noida Traffic Police) ने रेट लिस्ट को एंबुलेंसों पर चस्पा करने के लिए अभियान भी चलाया, ताकि लोग जागरूक हों और एंबुलेंस के किराए का भुगतान रेट लिस्ट के मुताबिक करें। यदि कोई एबुलेंस संचालक कोरोना मरीज व उसके परिजनों से निर्धारित दरों से अधिक शुल्क लेता है तो पुलिस उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।
यह भी पढ़ें- Patrika Positive News :नोएडा अथॉरिटी के कोविड सेंटर और शारदा अस्पताल में ऑक्सीजन की किल्लत खत्म, दोनों जगह लगे प्लांट

नोएडा के डीसीपी ट्रैफिक गणेश झा ने बताया की कोविड-19 (Covid 19) संक्रमित मरीजों को अस्पतालों तक ले जाने पर एंबुलेंस चालकों की तरफ से मनमाने तरीके से पैसे वसूलने की लगातार शिकायत मिल रही हैं। एम्बुलेंस सर्विसेज की मनमानी पर रोक लगाने के लिए प्रशासन रेट लिस्ट जारी की है। अधिक शुल्क वसूलने पर एंबुलेंस संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अगर एम्बुलेंस चालक अधिक शुल्क वसूलना है तो मरीज व उसके परिजन पुलिस हेल्पलाइन नंबर-112 और कोविड कंट्रोल रुम 18004192211 पर दर्ज करा सकते हैं।
बिना ई-पास के चल रही गाड़ियों का चालान

डीसीपी ट्रैफिक पुलिस ने बताया नोएडा शहर में वेबजह घूमने और कोविड प्रोटाेकॉल और शहर में लगे लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की चेकिंग के लिए अभियान चलाया। इस दौरान बिना ई-पास के चल रही गाड़ियों का चालान काटा। गौतमबुद्धनगर में कई जगह बेरिकेडिंग लगाकर पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही है। आने जाने वाले वाहन चालकों से ई-पास चेक किए जा रहे हैं, जिनके पास ई-पास नहीं पाया जा रहा है। उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही उल्लंघन करने वालों को सख्त चेतावनी दी जा रही है।
यह भी पढ़ें- यूपी में कहर बन रहा ब्लैक फंगस, अब तक 73 केस मिले, आसानी से इंफेक्शन की चपेट मे आ रहे यह लोग

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में 86 प्रतिशत बढ़ा रिकवरी रेट, लखनऊ के लोह‍िया संस्‍थान में ब्लैक फंगस से पहली मौत
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.