scriptकर्नल से बीमा पॉलिसी के नाम पर ठग लिए थे करोड़ों, बेटा ने फोन किया तो खुला राज | retired captain cheated in the name of insurance policy | Patrika News
नोएडा

कर्नल से बीमा पॉलिसी के नाम पर ठग लिए थे करोड़ों, बेटा ने फोन किया तो खुला राज

पुलिस बीमा पॉलिसी के नाम पर 1.40 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा करने वाले आरोपी को दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है।

नोएडाNov 11, 2018 / 10:23 am

virendra sharma

froud

कर्नल से बीमा पॉलिसी के नाम पर ठग लिए थे करोड़ों, बेटा ने फोन किया तो खुला राज

नोएडा. पुलिस बीमा पॉलिसी के नाम पर 1.40 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा करने वाले आरोपी को दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी एचडीएफसी बैंक की शाखा का वित्तीय सलाहकार था। फर्जीवाड़ा करने के बाद आरोपी दुबई भाग गया था। पुलिस आरोपी की लंबे समय से तलाश कर रही थी। लेकिन वह दुबई में छूपा हुआ था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें

‘हैसियत’ थी नहीं और पहुंच गए हथियार का लाइसेंस लेने, प्रशासन ने दे डाली ये चेतावनी

जानकारी के अनुसार, नोएडा कोतवाली-20 पुलिस ने आरोपी को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस की 23 बीमा पॉलिसी देने के नाम पर रुपयों की ठगी की थी। करोड़ों की ठगी करने वाला यह ठग दिल्ली निवासी विनय चड्ढा है। इसने सेवानिवृत्त कर्नल रविंद्र नाथ पंडित से बीमा पॉलिसी के लिए संपर्क किया। उन्होंने गलत दस्तावेज के जरिये बीमा करवा लिया। इस तरह उसने वर्ष 2016 तक रविंद्रनाथ से 1 करोड़ 40 लाख रुपये ठग लिए। कर्नल रविंद्र नाथ जो नोएडा सेक्टर-14 में अकेले रहते थे। उनक एक बेटा इंजीनियर और दूसरा बेटा संजीव सेना में है। जब रविंद्र के बेटे ने उनसे पैसों के बारे में पूछा तो इस ठगी के बारे में पता चला। इससे कर्नल रविंद्रनाथ को गहरा आघात लगा और मई 2016 में उनकी मौत हो र्गई थी। 31 जुलाई 2017 को कोतवाली सेक्टर-20 में विनय चड्ढा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद से विनय फरार चल रहा था।
गौतम बुद्ध नगर के एसएसपी डॉक्टर अजयपाल शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद विनय के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ। वह उस समय देश छोड़कर भाग गया। इसके बाद उसने कई देशों में भ्रमण किया। हालांकि उसे लुक आउट नोटिस जारी होने की जानकारी नहीं थी। इसी कारण वह एयरपोर्ट पर पकड़ा गया। यह पिछले एक साल से दुबई में रह रहा था।
ऐसे हुआ फर्जीवाड़े का खुलासा

रविंद्र पंडित की मौत के बाद में उनके दोनों बेटों ने पॉलिसी की जांच कराई तो मामला खुला गया। उन्होंने कस्टूमर केयर पर बातचीत तो पॉलिसी फर्जी होने की जानकारी मिली। जिसके बाद मे उन्होंने बैंक जाकर पूरे मामले की छानबीन की। रविंद्र पंडित के बेटे राजीव ने जब विनय से बात की तो उसने भी कोई सटीक जानकारी नहीं दी। उसके बाद में राजीव ने आरोपी विनय के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। आरोपी के दुबई भाग जाने के बाद में पुलिस ने क्राइम ब्रांन्ज को मामला सौंपा दिया। साथ ही उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया।

Home / Noida / कर्नल से बीमा पॉलिसी के नाम पर ठग लिए थे करोड़ों, बेटा ने फोन किया तो खुला राज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो