scriptAmrapali के 42 हजार बायर्स को बड़ी राहत, अधूरे प्रोजेक्ट्स पूरे करेगा NBCC, बिल्डर का Rera Registration होगा रद्द | supreme court order to cancel rera registration of amrapali builder | Patrika News
नोएडा

Amrapali के 42 हजार बायर्स को बड़ी राहत, अधूरे प्रोजेक्ट्स पूरे करेगा NBCC, बिल्डर का Rera Registration होगा रद्द

खबर की मुख्य बातें-
-Supreme Court ने NBCC को Amrapali Projects को पूरा करने का आदेश दिया है
-कोर्ट के इस फैसले पर हजारों Amrapali Buyers ने खुशी हाजिर की है
-सुप्रीम कोर्ट ने Amrapali Builder का Rera Registration रद्द करने के निर्दश दिए हैं

नोएडाJul 23, 2019 / 01:21 pm

Rahul Chauhan

supreme court

Amrapali के 42 हजार बायर्स को बड़ी राहत, अधूरे प्रोजेक्ट्स पूरे करेगा NBCC, बिल्डर का Rera Registration होगा रद्द

नोएडा। आम्रपाली (Amrapali Builder) के 42 हजार हॉम बायर्स को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से बड़ी राहत मिली है। मंगलवार को मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने एनबीसीसी (National Buildings Construction Corporation Limited) को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आम्रपाली के अधूरे प्रोजेक्ट्स (Amrapali Projects) को पूरा करने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने आम्रपाली बिल्डर का रियल एस्टेट रेग्यूलेटरी अथॉरिटी (Rera Registration) रजिस्ट्रेशन रद्द करने के निर्दश दिए हैं। इस फैसले पर आम्रपाली बिल्डर के हजारों बायर्स (Amrapali buyers) ने खुशी हाजिर की है।
यह भी पढ़ें

मूलभूत सुविधाओं से वंचित सोसाइटी RG Residency का नेफोमा टीम ने किया सर्वे, पाई कई खामियां, देखें वीडियो

जस्टिस अरुण मिश्रा और यू.यू ललित की पीठ ने सुनवाई के दौरान फ्लैट बायर्स की ओर से दिए गए फंड के डायवर्जन की जांच ईडी को सौंपी है। ईडी को आम्रपाली समूह (Amrapali Group) और उसके चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर, डायरेक्टर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज करने के भी निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा वरिष्ठ वकील आर वेंकटरमानी को कोर्ट रिसीवर नियुक्त किया गया है, जो ट्राई पार्टी एग्रीमेंट के तहत आम्रपाली की प्रॉपर्टी को बेचकर बकाया राशि जुटाएंगे।
यह भी पढ़ें

BJP नेता के अंतिम संस्कार में केंद्रीय मंत्री से भाई की नोकझोंक, पार्थिव शरीर से भाजपा का झंडा उठाकर फेंका, देखें वीडियो

सुप्रीम कोर्ट ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि बिल्डर जब फंड इधर से उधर कर रहा था तब बैंक और प्राधिकरण भी अपी आंखें मूंदे रहे। उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार उन बिल्डरों पर कार्रवाई सुनिश्चित करें जो अभी तक भी लोगों को फ्लैट नहीं दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें

601 शहीदों के नाम के टैटू बनवाने वाले शख्स का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज, देखें वीडियो

आम्रपाली बायर्स एसोसिएशन मेंबर के.के कौशल ने बताया कि आम्रपाली बिल्डर की फोरेंसिक ऑडिट में फ्रॉड की पुष्टि हुई है। जिसके चलते सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में आम्रपाली बिल्डर का रियल एस्टेट रेग्यूलेटरी अथॉरिटी (Rera) रजिस्ट्रेशन रद्द करने के निर्दश दिए हैं। अब आम्रपाली के अधूरे प्रोजेक्टों एनबीसीसी पूरा करेगा। इसके लिए एनबीसीसी को 8 प्रतिशत कमीशन मिलेगा। फेमा के तहत जिम्मेदार लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। बिल्डर ने बायर्स के पैसे को विदेश में इनवेस्ट किया है। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने आम्रपाली बिल्डर के सीए मित्तल को भी जिम्मेदार करार दिया है।

Home / Noida / Amrapali के 42 हजार बायर्स को बड़ी राहत, अधूरे प्रोजेक्ट्स पूरे करेगा NBCC, बिल्डर का Rera Registration होगा रद्द

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो