नोएडा

UP Weather News updates : रिकॉर्ड तोड़ बारिश के साथ इसी सप्ताह विदा होगा मानसून, जानें कब पड़ेगी कड़ाके की ठंड

UP Weather News updates : रिकॉर्ड तोड़ने के बाद मानसून (Monsoon 2021) इसी सप्ताह एनसीआर समेत वेस्ट यूपी से विदा हो जाएगा, लेकिन उससे पहले चार अक्टूबर तक बारिश के आसार बने हुए हैं। स्काईमेट वेदर के मौसम वैज्ञानिक महेश पलावत ने बताया कि फिलहाल मानसून विदा होने को है। अगले दो दिन बारिश के बाद 6 अक्टूबर को मानसून विदा हो जाएगा।

नोएडाOct 03, 2021 / 09:52 am

lokesh verma

Weather Update: छत्तीसगढ़ में फिर बन रहा सिस्टम, एक-दो जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी

नोएडा. कई दशकों का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद मानसून (Monsoon 2021) इसी सप्ताह दिल्ली एनसीआर समेत वेस्ट यूपी से विदा हो जाएगा, लेकिन उससे पहले चार अक्टूबर तक बारिश के आसार बने हुए हैं। स्काईमेट वेदर के मौसम वैज्ञानिक महेश पलावत ने बताया कि फिलहाल मानसून विदा होने को है। अगले दो दिन बारिश (Rain) के बाद 6 अक्टूबर को मानसून विदा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बार जून से लेकर अब तक 1179 मिली मीटर बारिश हुई है। हालांकि इससे पहले 1933 में 1190 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई थी।
मौसम विभाग ने अगले दो दिन दिल्ली एनसीआर समेत वेस्ट यूपी के कुछ जिलों में बारिश के आसार जताए हैं। हालांकि इससे एक हफ्ते तक गर्मी से राहत के आसार नहीं हैं। उसके बाद मौसम में परिवर्तन आने के साथ गुलाबी ठंड के दस्तक देने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है। जबकि न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है। वहीं हवा में नमी 95 फीसदी अधिकतम व 52 फीसदी न्यूनतम रिकॉर्ड की गई है। जिस वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी से दो-चार होना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक आसमान में बादल छाए रहने की संभावना व्यक्त की है। पूरे सप्ताह गर्मी से राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं। हालांकि मानसून की विदाई के बाद सुबह और शाम के समय गुलाबी ठंड शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें- मौसम विभाग का यूपी के कई जिलों में सात अक्टूबर तक भारी बारिश का अलर्ट, फिर शुरू हो जाएंगी गुलाबी ठंड

ग्रेटर नोएड की आबोहवा सबसे खराब

मानसून की बारिश के दौरान दिल्ली-एनसीआर की हवा में काफी सुधार देखा जा रहा था। लेकिन, एक बार फिर से हवा का स्तर धीरे-धीरे बिगड़ने लगा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, नोएडा का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 121 एक्यूआई दर्ज किया गया। वहीं गाजियाबाद में एक्यूआई का स्तर 180 रहा। जबकि सबसे खराब स्थित ग्रेटर नोएडा की रही। जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 204 दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें- Weather News Updates : लगातार बारिश से जलभराव जैसे हालात, परेशान हुए लोग, जानें- मौसम विभाग का पूर्वानुमान
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.