scriptHow can youth be involved in creative work? | आपकी बात, युवा वर्ग को रचनात्मक कार्यों से कैसे जोड़ा जा सकता है? | Patrika News

आपकी बात, युवा वर्ग को रचनात्मक कार्यों से कैसे जोड़ा जा सकता है?

Published: Aug 13, 2021 05:40:59 pm

Submitted by:

Gyan Chand Patni

पत्रिकायन में सवाल पूछा गया था। पाठकों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आईं, पेश हैं चुनिंदा प्रतिक्रियाएं।

आपकी बात, युवा वर्ग को रचनात्मक कार्यों से कैसे जोड़ा जा सकता है?
आपकी बात, युवा वर्ग को रचनात्मक कार्यों से कैसे जोड़ा जा सकता है?
युवा वर्ग पर विश्वास रखें
युवा वर्ग की सोच और ऊर्जा का तभी सही उपयोग हो सकता है, जब उनके पास रचनात्मकता और स्वप्न से भरे कार्यक्रम के लिए स्पेस हो। यदि युवा कुछ विकल्प लेकर सामने आता है, तो उन पर ध्यान दिया जाना चाहिए। उसे प्रेरित करने की जरूरत है। आप युवा पीढ़ी पर विश्वास करें और उसे प्रेरित करते रहें। युवा वर्ग में खतरा लेने की क्षमता होती है। जब रचनात्मकता को कुचला जाता है, तो कुछ भी नया नहीं हो सकता और यहीं से विकास की गति अवरूद्ध हो जाती है। विकास की गति को बनाए रखने के लिए रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना जरूरी है।
-विवेक कुमार मिश्र, कोटा
............................
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.