scriptNot having insurance for more than half of the vehicles is dangerous | Patrika Opinion: आधे से ज्यादा वाहनों का बीमा न होना खतरनाक | Patrika News

Patrika Opinion: आधे से ज्यादा वाहनों का बीमा न होना खतरनाक

Published: Mar 24, 2023 10:19:26 pm

Submitted by:

Patrika Desk

ढर्रा यह हो चला है कि वाहन खरीद के समय यह बीमा करवाने वाले ज्यादातर वाहन मालिक इसके नवीनीकरण के प्रति गंभीरता नहीं बरतते। इतनी बड़ी संख्या में बिना बीमे के वाहन सडक़ों पर दौडऩा इसका भी प्रमाण है कि लापरवाह लोगों को कानून का डर नहीं है।

Patrika Opinion: आधे से ज्यादा वाहनों का बीमा न होना खतरनाक
Patrika Opinion: आधे से ज्यादा वाहनों का बीमा न होना खतरनाक
लोकसभा में हाल ही में पेश एक रिपोर्ट ने देश में सभी वाहनों का बीमा सुनिश्चित करने की व्यवस्था को सवालों के घेरे में ला दिया है। रिपोर्ट में यह चिंताजनक खुलासा किया गया है कि देश में पंजीकृत 30.50 करोड़ वाहनों में से 54 प्रतिशत से ज्यादा यानी 16.50 करोड़ वाहन बिना बीमा कराए सडक़ों पर सरपट दौड़ रहे हैं। चिंता इसलिए भी क्योंकि यदि वाहन बीमित नहीं हो तो दुर्घटना से संबंधित किसी भी तरह का मुआवजा नहीं मिल पाता। बिना बीमा वाहन की दशा में वाहन मालिक को मुआवजा भरपाई करनी होती है। ऐसे में बड़ा संकट लापरवाही से वाहन चलाने के दौरान हादसों का शिकार होने वालों के सामने है, जिन्हें या उनके परिजनों को मुआवजा मिलने के आसार न्यूनतम हो जाते हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.