scriptपरमाणु कचरे से बनेगी बिजली! | Nuclear waste will power! | Patrika News
ओपिनियन

परमाणु कचरे से बनेगी बिजली!

वैज्ञानिकों ने परमाणु कचरे से ऊर्जा बनाने का तरीका खोज निकाला है। रेडियोएक्टिव गैस को कृत्रिम डायमंड में

Nov 30, 2016 / 10:39 pm

मुकेश शर्मा

Artificial Diamond

Artificial Diamond

वैज्ञानिकों ने परमाणु कचरे से ऊर्जा बनाने का तरीका खोज निकाला है। रेडियोएक्टिव गैस को कृत्रिम डायमंड में बदल कर इनका बैटरी के रूप में इस्तेमाल किया जा सकेगा। ये डायमंड हजारों साल तक बिजली देने में सक्षम होंगे। इससे लंबे समय से चली आ रही परमाणु कचरे की समस्या का निस्तारण भी होगा और लंबे समय तक स्वच्छ ऊर्जा भी मिल पाएगी।

 इसमें निकिल-63 और कार्बन-14 का उपयोग किया जा सकता है। वैज्ञानिक इसे दुनिया बदलने विचार मानते हुए अधिक सुरक्षित बनाने का प्रयास में लगे हुए हैं जिससे रेडिएशन का कोई का दुष्प्रभाव ना पड़े।

Home / Prime / Opinion / परमाणु कचरे से बनेगी बिजली!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो