नई दिल्लीPublished: Jun 28, 2021 09:08:35 am
विकास गुप्ता
- 50 टाइगर रिजर्व हैं देश में कुल। ये 18 राज्यों में 72749 वर्ग किमी. में फैले हैं, जो देश का 2.21 % भौगोलिक क्षेत्र है। इसमें 40145.30 वर्ग किमी. कोर व 32603.72 वर्ग किमी. बफर जोन अधिसूचित है।
15 जून-15 नवंबर झिलमिल जोन को छोड़कर राजाजी और झिरना व बिजरानी जोन को छोड़कर कॉर्बेट नेशनल पार्क इस अवधि के लिए आम तौर पर बंद रहते हैं। झिलमिल व झिरना जोन सालभर खुले रहते हैं, वहीं बिजरानी जोन लगभग 15 जून से 15 अक्टूबर तक बंद रहता है।
उत्तराखंड के वन मंत्री हरक सिंह रावत ने हाल ही राज्य के दो नेशनल पार्क/ टाइगर रिजर्व - जिम कॉर्बेट और राजाजी - को साल भर पर्यटकों के लिए खोलने की घोषणा की। इस फैसले की हर तरफ आलोचना हो रही है। एक ओर, वन्यजीव विशेषज्ञों का मत है कि नेशनल पार्क बंद करने के नियम सभी पक्षों पर भलीभांति विचार के बाद तय किए गए थे और यदि इन नियमों की अनदेखी कर पूरे साल इन्हें खोला जाता है तो बाघ संरक्षण मुहिम 'प्रोजेक्ट टाइगर' प्रभावित हो सकता है। दूसरी ओर, मंत्री का कहना है कि आय बढ़ाने के लिए यह फैसला वन अधिकारियों के साथ चर्चा के बाद लिया गया है। दरअसल, देश में वन गुणवत्ता, भौगोलिक स्थिति व जलवायु में भिन्नता के आधार पर नेशनल पार्क बंद करने की तिथियां बदलती रहती हैं। राजस्थान का रणथम्भौर उद्यान अल्प बारिश के कारण जहां अक्टूबर से जून तक नौ माह खुला रहता है, वहीं असम का काजीरंगा अधिक बारिश की वजह से मई से अक्टूबर तक छह माह बंद रहता है।