जयपुरPublished: Jul 30, 2023 03:35:16 pm
भुवनेश जैन
Pravah Bhuwanesh Jain column: राजधानी जयपुर में बारिश के बाद बिगड़े हालात और कई विभागों की अकर्मण्यता पर केंद्रित 'पत्रिका' समूह के डिप्टी एडिटर भुवनेश जैन का यह विशेष कॉलम- प्रवाह
Pravah Bhuwanesh Jain column: जयपुर में शनिवार को दस घंटे की बरसात ने कई विभागों की पोल खोल दी। साढ़े सात इंच बारिश ने शहर में जो अराजकता और अव्यवस्था पैदा की, उसने साबित कर दिया कि हमारे अफसरों, जन प्रतिनिधियों और नेताओं ने ४२ साल में भी कोई सबक नहीं सीखा है। अगर १९८१ की तरह १३ इंच बारिश हो जाती तो न जाने कितनी तबाही होती। गजब तो यह कि शहर की सड़कों पर नदियां बह रही थीं, और जिस रामगढ़ बांध में पानी आना चाहिए था, उसका जलस्तर शून्य का शून्य रहा। बरसात के बाद के हालात बताते हैं कि जयपुर नगर की व्यवस्था संभालने वाले अफसरों को शहर की जनता की लेशमात्र भी चिंता नहीं है।