scriptWhy are the cases of death in police custody not stopping? | आपकी बात, पुलिस हिरासत में मौत के मामले क्यों नहीं रुक पा रहे हैं? | Patrika News

आपकी बात, पुलिस हिरासत में मौत के मामले क्यों नहीं रुक पा रहे हैं?

Published: Jun 01, 2023 06:28:33 pm

Submitted by:

Patrika Desk

पत्रिकायन में सवाल पूछा गया था। पाठकों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आईं, पेश हैं चुनिंदा प्रतिक्रियाएं।

आपकी बात, पुलिस हिरासत में मौत के मामले क्यों नहीं रुक पा रहे हैं?
आपकी बात, पुलिस हिरासत में मौत के मामले क्यों नहीं रुक पा रहे हैं?

पुलिस उत्पीडऩ का परिणाम
कई बार अपराधी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ते। बेगुनाह और निर्दोष व्यक्ति पुलिस के हत्थे चढ़ जाते हैं। ऐसे व्यक्तियों पर पुलिस थर्ड डिग्री इस्तेमाल करती है, जिससे उनकी मौत तक हो जाती है। कई बार व्यक्ति इतना असहज और अपमानित महसूस करता है कि वह आत्महत्या तक कर लेता है। पुलिस वास्तविक गुनहगारों तक पहुंचे। हर किसी को पकड़कर उसका उत्पीडऩ न करे।
-एकता शर्मा, जयपुर
........
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.