आपकी बात, पुलिस हिरासत में मौत के मामले क्यों नहीं रुक पा रहे हैं?
Published: Jun 01, 2023 06:28:33 pm
पत्रिकायन में सवाल पूछा गया था। पाठकों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आईं, पेश हैं चुनिंदा प्रतिक्रियाएं।


आपकी बात, पुलिस हिरासत में मौत के मामले क्यों नहीं रुक पा रहे हैं?
पुलिस उत्पीडऩ का परिणाम
कई बार अपराधी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ते। बेगुनाह और निर्दोष व्यक्ति पुलिस के हत्थे चढ़ जाते हैं। ऐसे व्यक्तियों पर पुलिस थर्ड डिग्री इस्तेमाल करती है, जिससे उनकी मौत तक हो जाती है। कई बार व्यक्ति इतना असहज और अपमानित महसूस करता है कि वह आत्महत्या तक कर लेता है। पुलिस वास्तविक गुनहगारों तक पहुंचे। हर किसी को पकड़कर उसका उत्पीडऩ न करे।
-एकता शर्मा, जयपुर
........