31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपकी बात : घरों में पार्किंग सुविधा न होने पर बाहर गाड़ियां खड़ी करने को लेकर आपकी क्या राय है?

पाठकों ने इस पर विभिन्न प्रतिक्रियाएं दी हैं। प्रस्तुत हैं पाठकों की कुछ प्रतिक्रियाएं

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Neeru Yadav

May 26, 2025

सार्वजनिक पार्किंग स्थल अच्छा हल
घरों में पार्किंग सुविधा न होने पर बाहर गाड़ियां खड़ी करने को लेकर कई चुनौतियां हैं। बाहर खड़ी गाड़ियों की सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा हो सकती है, यदि क्षेत्र में अपराध की दर अधिक हो। बाहर खड़ी गाड़ियां यातायात को प्रभावित कर सकती हैं, जाम का कारण बन सकती हैं और कभी कभी विवाद का कारण भी हो सकती है। बढ़ते फोर व्हीलर्स के दबाव के चलते सामुदायिक पार्किंग स्थलों का निर्माण करना एक अच्छा समाधान हो सकता है लेकिन जरूरी नहीं कि ये सभी के लिए सुविधाजनक तथा आसान पहुंच में हो। - संजय निघोजकर, धार (मप्र)

सख्त कार्रवाई होनी चाहिए
घर के बाहर गाड़ी की पार्किंग करना असभ्य समाज का उदाहरण है। आमजन को आने-जाने में परेशानी होती है एवं यातायात बाधित होता है। सरकार को चाहिए कि इस परेशानी को दूर करने के लिए पार्किंग करने वालों सख्त कार्रवाई करे। - राम नरेश गुप्ता, जयपुर

गाड़ी हमारी तो पार्किंग की जिम्मेदारी भी हमारी
आजकल ज़्यादातर घरों में पार्किंग की जगह नहीं होती, तो लोग मजबूरी में गाड़ियां बाहर खड़ी कर देते हैं। इससे सड़कें सिकुड़ जाती हैं, जाम लगता है और मोहल्ले में झगड़े तक हो जाते हैं। सरकार को चाहिए कि कॉलोनियों में पार्किंग की ठोस व्यवस्था करे। हमें भी सोचना होगा कि अगर गाड़ी ले रहे हैं, तो उसकी सही पार्किंग की जिम्मेदारी भी हमारी ही है। -अभिषेक सिंह राजावत, मिहोना भिण्ड

पैदल चलने वालों को परेशानी होती
घरों में पार्किंग सुविधा न होने के कारण लोग अपनी गाड़ियां बाहर खड़ी कर देते हैं, जिससे पैदल चलने को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। सड़क पर गाड़ियां और बसें दौड़ती हैं और जहां लोग पैदल चल सकते हैं, वहां बड़ी-बड़ी गाड़ियां खड़ी होती हैं। गाड़ी खरीदने से पहले ही पार्किंग की उचित व्यवस्था कर लेनी चाहिए। बड़े शहरों में किराए की पार्किंग का चलन तेजी से बढ़ रहा है। - विभा गुप्ता, बेंगलूरु

Story Loader