scriptहितग्राहियों को नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ | Beneficiaries are not getting the benefit of schemes | Patrika News
बालाघाट

हितग्राहियों को नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना व फसल बीमा योजना व प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।

बालाघाटNov 19, 2019 / 04:59 pm

mahesh doune

हितग्राहियों को नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ

हितग्राहियों को नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ

बालाघाट. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना व फसल बीमा योजना व प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। जिसके लिए कंटगी के ग्राम साडरा के ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंच ज्ञापन सौंप योजना का लाभ शीघ्र दिलाने की मांग की है। हितग्राहियों ने बताया कि इस संबंध में तहसीलदार व एसडीएम को भी पूर्व में ज्ञापन सौंपा गया है। इस दौरान मानिकचंद देवगढ़े, रोशनसिंह, शैलेन्द्र उमरे, उदाराम नारनौरे, सुनील देवगढ़े सहित अन्य ग्रामीण शामिल रहे।
इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत ब्लॉक स्तर पर समस्त ग्राम के किसानों को किसान सम्मान निधि की राशि का आवंटन नहीं किया गया है। जिससे किसानों में आक्रोश पनप रहा है। उन्होंने बताया कि पटवारी कार्यालय में जाकर ग्रामवासियों द्वारा पटवारी से मिलने पर तकनीकि समस्या और भूखंड कोड गलत होने की समस्या विभागीय स्तर की लापरवाही प्रतीत हो रही है। इसी तरह से फसल बीमा योजना व आवास योजना का भी लाभ ग्राम पंचायत कंटगी को भी नहीं मिल पाया है। इस समस्या में अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि अन्य ग्राम पंचायतों को फसल बीमा व प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल रहा है। लेकिन कंटगी पंचायत के हितग्राही योजना के लाभ से वंचित है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र योजनाओं का लाभ दिलाया जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो