scriptविश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप के तीसरे दौर में पहुंचीं दीपिका कुमारी | Deepika reached third round in World Archery Championship | Patrika News
अन्य खेल

विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप के तीसरे दौर में पहुंचीं दीपिका कुमारी

विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप से भारत के लिए अच्छी खबर
दीपिका, तरुणदीप राय और प्रवीण रमेश तीसरे दौर में पहुंचे
दीपिका ने आस्ट्रेलिया की डियोने ब्रिजर को 7-1 से हराया

नई दिल्लीJun 12, 2019 / 05:34 pm

mangal yadav

Deepika kumari

विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप तीसरे दौर में पहुंचीं दीपिका

नई दिल्ली। नीदरलैंड के डेन बोश में जारी विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप से इस खेल के प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर आई है। विश्व की शीर्ष स्तर की भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी इस प्रतियोगिता के महिला रिकर्व स्पर्धा में तीसरे दौर में पहुंच गई हैं। साथ ही तरुणदीप राय और प्रवीण रमेश जाधव भी तीसरे में पहुंच गए हैं।
दीपिका ने आस्ट्रेलिया की डियोने ब्रिजर को 7-1 से हराया

कॉमनवेल्थ गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता दीपिका ने एक फिर अच्छा प्रदर्शन करते हुए आस्ट्रेलिया की डियोने ब्रिजर को 7-1 से पराजित कर दिया। चैंपियनशिप के तीसरे दौर में दीपिका का मुकाबला मेक्सिको की एलेजांद्रा वेलेंसिया से होगा।
FIH Series: भारतीय हॉकी टीम की शानदार जीत, उज्बेकिस्तान को 10-0 से धोकर सेमीफाइनल पहुंची

पहले दौर में बड़े अंतर से जीते दोनों मैच

फिटा आर्चरी विश्व में तीन रजत पदक अपने कर चुकीं दीपिका ने विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप की शुरूआत धमाकेदार तरीके से की थी, दीपिका ने प्रतियोगिता के पहले दौर में कजाकिस्तान की इगिबायेवा गौखर को 6-0 से हराया था। वहीं एक और महिला खिलाड़ी एल बोम्बल्या देवी के ये टूर्नामेंट कोई खास नहीं रहा, बोम्बल्या को दूसरे दौर में फ्रांस की ऑड्रे एडिसीओम ने 6-2 से हरा दिया।

तरुणदीप राय और प्रवीण रमेश जाधव भी तीसरे दौर में पहुंचे
दीपिका के अलावा इसी प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधत्व कर रहे दो पुरुष खिलाड़ी भी तीसरे दौर में पहुंच गए हैं। तरुणदीप राय और प्रवीण रमेश जाधव से भारत को पदक जीतने की उम्मीद है। दीपिका की तरह ही राय और जाधव ने अपने विरोधियों को एकतरफा तरीके से हराया। राय ने दूसरे दौर में जर्मनी के सेडरिक रिगर को 6-2 से हराया, वहीं जाधव ने तुर्की के फेथ बोजलार को 7-1 से मात दी।

राय के सामने जापान के कुरावा टोमोआकी की कड़ी चुनौती
तीसरे दौर में राय के सामने जापान के कुरावा टोमोआकी की कड़ी चुनौती होगी, वहीं जाधव का मुकाबला अमरीका के ब्रैडी एलिसन से होगा। एक और पुरुष खिलाड़ी अनातू दास दूसरे दौर में कजकिस्तान के डेनिस गैनकिन से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।

Home / Sports / Other Sports / विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप के तीसरे दौर में पहुंचीं दीपिका कुमारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो