आरएसएस के शृंगवादकों ने किया अभ्यास
जयपुरPublished: Jul 13, 2015 12:18:11 pm
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय शारीरिक प्रमुख सुनील कुलकर्णीे के
सानिध्य में रविवार को राजस्थान क्षेत्र के शृंगवादकों का गंगाशहर स्थित
आदर्श विद्या मंदिर में तीन दिवसीय घोष का प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया गया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय शारीरिक प्रमुख सुनील कुलकर्णीे के सानिध्य में रविवार को राजस्थान क्षेत्र के शृंगवादकों का गंगाशहर स्थित आदर्श विद्या मंदिर में तीन दिवसीय घोष का प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया गया।
इस घोष वर्ग में सम्पूर्ण राजस्थान क्षेत्र के 173 शृंगवादकों ने अभ्यास किया। वादन और जीवन शैली पर विभिन्न सत्र आयोजित किए गए।
इस दौरान राजस्थान के क्षेत्र प्रचारक दुर्गादास, अखिल भारतीय सहशारीरिक प्रमुख जगदीश तथा जोधपुर प्रांत के सह प्रांत प्रचारक राजाराम ने संबोधित किया।
घोष वर्ग के अंतिम दिन रविवार को वरिष्ठ जन भ्रमण पथ, म्यूजियम सर्किल पर क्षेत्रीय शृंगवादकों का सार्वजनिक प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
अभ्यास के दौरान तिलंग, शिवराज, शिवरंजनी, भूप, गोवर्धन, श्रीचद, जन्मभूमि आदि की प्रस्तुतियां दी गई।