scriptबजट 2021 : खेल प्रेमियों की उम्मीदों को लगा तगड़ा झटका, बजट में 230.78 करोड़ रुपए की कटौती | Government slashes fiscal 2021-22 sports budget by Rs 230 crore | Patrika News
अन्य खेल

बजट 2021 : खेल प्रेमियों की उम्मीदों को लगा तगड़ा झटका, बजट में 230.78 करोड़ रुपए की कटौती

-पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले इस बार बजट में खेल के लिए 8.16 प्रतिशत यानी 230.78 करोड़ रुपए कम आवंटित-राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) को सरकार से मिलने वाली सहायता राशि में हुआ इजाफा।-राष्ट्रमंडल खेलों के लिए उपयोग में लाए गए स्टेडियमों के नवीनीकरण और रख-रखाव के लिए आवंटित बजट घटा।

नई दिल्लीFeb 01, 2021 / 06:35 pm

भूप सिंह

khel_budget.png

नई दिल्ली। संसद में सोमवार को पेश किए गए आम बजट में केंद्र सरकार ने अगले वित्त वर्ष 2021-22 के लिए खेलों के लिए 2,596.14 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया जो कि पिछले वित्त वर्ष में आवंटित बजट से 8.16 प्रतिशत या 230.78 करोड़ रुपए कम है। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) को 660.41 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है। पिछले साल पेश बजट में साई को 500 करोड़ रुपए मिले थे।

वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में ऑस्ट्रेलिया में भारत की ऐतिहासिक जीत को सराहा

एनएसएफ के बजट में हुआ इजाफा
दूसरी ओर, खेल मंत्रालय का प्रमुख आयोयन-खेलो इंडिया के लिए 2020-21 में आवंटित 890.42 करोड़ रुपए की तुलना में इस साल 657.71 करोड़ रुपए का आवंटन हुआ है। राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) को सरकार से मिलने वाली सहायता राशि में हालांकि इजाफा हुआ है। इस साल एनएसएफ का बजट 280 करोड़ रुपए है जबकि पिछले वित्त वर्ष यह 245 करोड़ रुपए था।

Mohammed Shami को पत्नी Haseen Jahan ने अचानक दिया बड़ा झटका, पिता को किया बेटी की जिंदगी से बेदखल!

ओलंपिक आयोजन टोक्यो में 23 जुलाई से
इस साल टोक्यो ओलंपिक का आयोजन होना है। खेलों के लिहाज से यह साल अहम है। ओलंपिक का आयोजन बीते साल ही होना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे इस साल तक के लिए टाल दिया गया। ओलंपिक का आयोजन टोक्यो में 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होना है।

टीम इंडिया की कड़ी मेहनत और टीम वर्क प्रेरणादायक : PM मोदी

स्टेडियम्स के रखरखाव का घटा बजट
2010 में भारत में हुए राष्ट्रमंडल खेलों के लिए उपयोग में लाए गए स्टेडियमों के नवीनीकरण और रख-रखाव के लिए आवंटित बजट को भी घटा दिया गया है। बीते वित्त वर्ष में इस मद के लिए 66 करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे जबकि इसे इस साल घटाकर 30 करोड़ रुपए कर दिया गया है।

Home / Sports / Other Sports / बजट 2021 : खेल प्रेमियों की उम्मीदों को लगा तगड़ा झटका, बजट में 230.78 करोड़ रुपए की कटौती

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो