scriptइंडियन ओपन गोल्फः खिताब का बचाव करने उतरेगी इंग्लैंड की बैकी मोर्गन | Indian Open Golf England's Becky Morgan will come down to defend title | Patrika News
अन्य खेल

इंडियन ओपन गोल्फः खिताब का बचाव करने उतरेगी इंग्लैंड की बैकी मोर्गन

72 होल्स पर खेला जाएगा यह चार दिवसीय टूर्नामेंट।
इस बार पांच लाख रुपए की कुल पुरस्कार राशि रखी गई है।

Aug 23, 2019 / 03:14 pm

Manoj Sharma Sports

golf.jpg

नई दिल्ली। इंडियन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट यूरोपियन टूर के तहत 2019 संस्करण के साथ अपने 10वें साल में प्रवेश करने जा रहा है। इस टूर्नामेंट का आयोजन गुरुग्राम स्थित गोल्फ एंड कंट्री क्लब में तीन से छह अक्टूबर तक किया जाएगा, जिसमें इंग्लैंड की बैकी मोर्गन अपना खिताब बचाने उतरेंगी।

वर्ष 2007 में शुरू हुए इस टूर्नामेंट में इस बार पांच लाख रुपए की कुल पुरस्कार राशि रखी गई है। महिला इंडिया ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरा साल होगा जब चार दिवसीय यह टूर्नामेंट 72 होल्स पर खेला जाएगा।

टूर्नामेंट में इस बार कई युवा भारतीय खिलाड़ियों की मजबूत चुनौती रहेगी जिन्होंने महिला प्रो गोल्फ टूर में शानदार प्रदर्शन किया है। इनमें मार्च में दक्षिण अफ्रीकी महिला ओपन का खिताब जीतने वाली दीक्षा डागर, टॉप 10 में मौजूद वाणी कपूर, गोरिका बिश्नोई, त्वेसा मलिक और रिद्धिमा दिलावरी शामिल हैं।

अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभागियों में मोर्गन के अलावा 2017 में खिताब जीतने वाली फ्रांस की कैमिल केवेलियर भी अपनी चुनौती पेश करेंगी। यह देखकर अच्छा लग रहा है कि भारतीय खिलाड़ी साल दर साल काफी अच्छा कर रही हैं। पिछले साल पुरस्कार राशि में बढ़ोतरी और दुनियाभर में इसके प्रसारण के कारण यह टूर्नामेंट अब लेडीज यूरोपियन टूर की पहचान बन गया है।”

Home / Sports / Other Sports / इंडियन ओपन गोल्फः खिताब का बचाव करने उतरेगी इंग्लैंड की बैकी मोर्गन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो