scriptभारतीय शूटर अंगद और मैराज को मिला 2020 ओलंपिक कोटा, शूटिंग में भारत को 15वीं कामयाबी | Indian Shooter Angad and mairaj qualify to 2020 Tokyo Olympic | Patrika News
अन्य खेल

भारतीय शूटर अंगद और मैराज को मिला 2020 ओलंपिक कोटा, शूटिंग में भारत को 15वीं कामयाबी

टोक्यो ओलंपिक-2020 के लिए निशानेबाजी में भारत के अब 15 कोटा हो गए हैं।

नई दिल्लीNov 11, 2019 / 11:13 am

Kapil Tiwari

angad_and_mairaj.jpeg

नई दिल्ली। 2020 टोक्यो ओलंपिक के लिए भारत को दो और बड़ी कामयाबी मिली हैं। दरअसल, शूटिंग में भारत को 15वां ओलंपिक कोटा मिल गया है। भारतीय निशानेबाज अंगद वीर सिंह बाजवा और मैराज अहमद ने टोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल कर लिया है।

रियो ओलंपिक में थे 15 भारतीय शूटर

आपको बता दें कि इस कामयाबी के बाद भारत ने पिछले साल के ओलंपिक रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। दरअसल, रियो ओलंपिक में भारत को शूटिंग में 12 ओलंपिक कोटे मिले थे, जो इस बार 15 हो गए हैँ। रियो में हालांकि भारत को एक भी पदक नहीं मिला था।

अंगद ने जीता गोल्ड तो मैराज ने रजत पदक जीता

अंगद और मैराज ने रविवार को यहां 14वें एशियाई चैंपियनशिप में शॉट गन स्पर्धा में क्रमश : स्वर्ण और रजत जीता तथा ओलंपिक कोटा हासिल किया। शॉट गन स्पर्धा में अभी तक अंगद और मैराज ही ओलंपिक कोटा पाने में सफल रहे हैं। इससे पहले युवा भारतीय निशानेबाज एश्वर्य तोमर ने भारत को 13वां और पूर्व विश्व चैंपियन तेजस्विनी सावंत ने 12वां कोटा दिलाया था।

केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने अंगद और मैराज को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी है।

Home / Sports / Other Sports / भारतीय शूटर अंगद और मैराज को मिला 2020 ओलंपिक कोटा, शूटिंग में भारत को 15वीं कामयाबी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो