scriptPro Kabaddi league : जयपुर-पुणे का मैच बराबरी पर छूटा | jaipur and pune pro kabaddi match ended up in draw | Patrika News
अन्य खेल

Pro Kabaddi league : जयपुर-पुणे का मैच बराबरी पर छूटा

दूसरे हाफ में आते ही पुणे ने धीरे-धीरे अंकों के अंतर को पाटना शुरू किया 32वें मिनट में जाकर स्कोर 25-25 से बराबर कर लिया। यहां से दोनों के बीच गजब की प्रतिस्पर्धा हुई। तब पुणे आगे होती तो कभी जयपुर। दो मिनट का खेल बचा था तभी पुणे ने दो अंक की बढ़त लेते हुए स्कोर 30-28 कर लिया। इसके बाद जयपुर ने मोनू की रेड को असफल करते हुए स्कोर 29-30 किया और फिर दीपक हुड्डा ने सफल रेड मारते हुए स्कोर बराबर कर दिया। मैच की आखिरी रेड पुणे के जी.बी. मोरे के हाथ आई जहां वह असफल रह गए और मैच बराबरी पर खत्म हुआ।

नई दिल्लीNov 24, 2018 / 08:35 am

Siddharth Rai

pkl

Pro Kabaddi league : जयपुर-पुणे का मैच बराबरी पर छूटा

नई दिल्ली। प्रो-कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन में शुक्रवार को यहां के छत्रपति शिवाजी स्टेडियम में जयुपर पिंक पैंथर्स और पुणेरी पल्टन के बीच का मैच 30-30 से बराबरी पर खत्म हुआ। हाफ टाइम तक जयपुर ने 17-10 की बढ़त ले ली थी, लेकिन दूसरे हाफ में पुणे ने शानदार वापसी करते हुए मैच को बराबरी पर खत्म किया।
दूसरे हाफ में आते ही पुणे ने धीरे-धीरे अंकों के अंतर को पाटना शुरू किया 32वें मिनट में जाकर स्कोर 25-25 से बराबर कर लिया। यहां से दोनों के बीच गजब की प्रतिस्पर्धा हुई। तब पुणे आगे होती तो कभी जयपुर। दो मिनट का खेल बचा था तभी पुणे ने दो अंक की बढ़त लेते हुए स्कोर 30-28 कर लिया। इसके बाद जयपुर ने मोनू की रेड को असफल करते हुए स्कोर 29-30 किया और फिर दीपक हुड्डा ने सफल रेड मारते हुए स्कोर बराबर कर दिया। मैच की आखिरी रेड पुणे के जी.बी. मोरे के हाथ आई जहां वह असफल रह गए और मैच बराबरी पर खत्म हुआ।
बेंगलुरू को घरेलू चरण के पहले मुकाबले में मिली हार
बंगाल वॉरियर्स ने पुणे चरण के पहले मुकाबले में शुक्रवार को यहां मेजबान टीम बेंगलुरू बुल्स को 33-31 से मात दी। बेंगलुरू इस सीजन अपने सभी घरेलू मुकाबले पुणे में खेलेगी। मेजबान टीम ने मैच की शुरुआत अच्छी की और पहले रेड से ही आक्रामक रवैया अपनाया। पहले हाफ में 14 मिनट तक बेंगलुरू 11-10 से आगे थी लेकिन महेश गौड़ दमदार रेड लगाकर बंगाल को बढ़त दिलाने में कामयाब रहे।
बढ़त बनाने के बाद बंगाल का दबदबा देखने को मिला लेकिन दूसरे हाफ में मेजबान टीम वापसी करने में कामयाब रही। पवन शेरावत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और दोनों टीमें 26-26 से बराबर हो गई। इसके बाद, मेहमान टीम एक बार फिर आगे निकल गई और मैच को अपने नाम करने में कामयाब रही। बंगाल के लिए इस मुकाबले में रेड के जरिए सबसे अधिक अंक युवा खिलाड़ी मनिंदर सिंह (14) ने हासिल किए जबकि रण सिंह ने टैकल से दो अंक प्राप्त किए। दूसरी ओर, बेंगलुरू के लिए रेडर शेरावत ने 10 अंक और डिफेंडर आशीष सांगवान दो अंक अपने नाम किए।

Home / Sports / Other Sports / Pro Kabaddi league : जयपुर-पुणे का मैच बराबरी पर छूटा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो