scriptNEWS BALL: विश्व कप का खिताब जीतने के बाद इंग्लैंड में जश्न, एक क्लिक में देखिए खेल जगत की 10 बड़ी खबरें | News Ball: watch top 10 Sports news of 15 July | Patrika News
अन्य खेल

NEWS BALL: विश्व कप का खिताब जीतने के बाद इंग्लैंड में जश्न, एक क्लिक में देखिए खेल जगत की 10 बड़ी खबरें

रविवार को इंग्लैंड ने क्रिकेट विश्व कप 2019 ( Cricket World Cup 2019 ) के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीत लिया।
 

नई दिल्लीJul 16, 2019 / 03:39 pm

Kapil Tiwari

NEWS BALL

NEWS BALL: विश्व कप का खिताब जीतने के बाद इंग्लैंड में जश्न, एक क्लिक में देखिए खेल जगत की 10 बड़ी खबरें

1. धोनी के संन्यास को लेकर फिर अटकलों का बाजार गर्म

मीडिया रिपोर्ट्स मेें दावा, BCCI बना रहा है धोनी पर दबाव

2020 टी-20 वर्ल्ड तक संन्यास ले सकते हैं धोनी

वेस्टइंडीज टूर के लिए भी धोनी का टीम में चुना जाना मुश्किल

WC में धीमी बल्लेबाजी को लेकर माही की हो रही है आलोचना

2. WC फाइनल में ऐतिहासिक जीत के बाद जश्न में डूबा इंग्लैंड

मैदान से लेकर सड़कों तक खुली शैंपेन की बोतलें

खिलाड़ियों ने मैदान पर एक-दूसरे को शैंपेन से नहलाया

मैदान के बाहर खुशी से पागल हुए इंग्लैंड के फैंस

सुपर ओवर तक गए मैच में इंग्लैंड ने दर्ज की रोमांचक जीत
धोनी पर संन्यास के लिए BCCI की तरफ से दबाव, टी20 वर्ल्ड कप तक नहीं दिखेंगे माही!


3. WC फाइनल में इंग्लैंड की जीत से खुश नहीं युवराज सिंह

आईसीसी के नियम से नाखुश दिखे युवराज सिंह

पत्नी हेजल कीच ने मनाया इंग्लैंड की जीत का जश्न

युवराज ने भी इंस्टाग्राम पर दी हेजल को बधाई

ब्रिटिश मूल की हैं युवी की पत्नी हेजल कीच
4-वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड ने दर्ज की रोमांचक जीत

वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराया

चैंपियन टीम को मिले 28 करोड़ रुपए

टीम इंडिया को भी मिले 11 करोड़ रुपए

रोहित शर्मा ICC के गोल्डन बैट से हुए सम्मानित
शाकिब अल हसन ने क्रिकेट विश्व कप 2019 में तोड़े रिकार्ड

5-विश्व कप 2019 के फाइनल मैच में खराब अंपायरिंग

दुर्भाग्यशाली तरीके से आउट करार दिए गए रॉस टेलर

गलत आउट देने पर बेयरस्टो ने अंपायर से की थी अभद्रता
बाद में जॉनी बेयरस्टो ने मैच रेफरी से माफी मांगी

महेंद्र सिंह धोनी को आउट देने को लेकर भी हुआ विवाद

6-वर्ल्ड कप में मिचेल स्टार्क ( Mitchell Starc ) ने झटके सबसे ज्यादा विकेट
21 विकेटों के साथ फर्ग्यूसन सूची में दूसरे स्थान पर रहे

जोफ्रा आर्चर तीसरे नंबर पर रहे, टूर्नामेंट में 20 विकेट लिए

बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर रहमान ने 8 मैचों में 20 विकेट झटके
सूची में जसप्रीत बुमराह पांचवे स्थान पर रहे, 18 विकेट लिए

पाकिस्तान में जन्मे इमरान ताहिर ने दक्षिण अफ्रीका से क्रिकेट खेलकर पाया सम्मान

7-BCCI कोहली-रोहित के बीच कप्तानी के विभाजन पर करेगी चर्चा
रोहित को वनडे का कप्तान बनाने पर हो सकती है चर्चा

‘अगले विश्व कप के लिए योजना बनाने का यह सही समय’

टेस्ट में कप्तानी जारी रखेंगे कप्तान विराट कोहली

कोहली और रोहित पर ज्यादा निर्भर हो गई है टीम
8-मोर्गन, विलियमसन ने बाउंड्री नियम पर की टिप्पणी

विकल्प देंगे तो मैं दोनों के बीच तुलना करना चाहूंगा

लेकिन अभी मैं किसी विकल्प के बारे में नहीं सोच सकता

अच्छे प्रदर्शन करने के लिए NZ की टीम की भी प्रशंसा की
‘किसी ने भी यह नहीं सोचा था कि इस तरह का नतीजा आएगा’

9-फाइनल में हारने के बाद जिम्मी नीशम बेहद दुखी नजर आए

नीशाम ने बच्चों को दी थी स्पोर्ट्स नहीं चुनने की सलाह
सुपर ओवर में NZ की ओर से बैटिंग करने आए थे नीशाम

अगले दशक में सिर्फ एक दो दिन के लिए मैच को भूल पाऊंगा

फाइनल मैच में हार के लिए प्रशंसकों से माफी मांगी

10-विंबलडन में नोवाक जोकोविक ने जीता 16वां ग्रैंड स्लैम

रविवार को सेंटर कोर्ट पर खेले गए फाइनल में फेडरर को हराया

रोमांचक मैच में 7-6 (7-5), 1-6, 7-6 (7-4), 4-6,13-12 (7-3) से मात दी
विंबलडन का फाइनल मैच चार घंटे 55 मिनट तक चला

जोकोविक का 16 ग्रैंड स्लैम खिताब और पांचवां विंबलडन खिताब

Home / Sports / Other Sports / NEWS BALL: विश्व कप का खिताब जीतने के बाद इंग्लैंड में जश्न, एक क्लिक में देखिए खेल जगत की 10 बड़ी खबरें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो