scriptज्योति याराजी ने की नेशनल रिकॉर्ड की बराबरी, लेकिन ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने से .01 सेकंड से चूकीं | Paris Olympic 2024 Jyoti Yaraji equals national record, but misses out on qualifying for Olympics by .01 seconds | Patrika News
अन्य खेल

ज्योति याराजी ने की नेशनल रिकॉर्ड की बराबरी, लेकिन ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने से .01 सेकंड से चूकीं

भले ही याराजी राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी करने में सफल रहीं, लेकिन वह पेरिस 2024 ओलंपिक क्वालीफाइंग मार्क को पार करने में 0.01 सेकेंड से चूक गईं। वह पिछले साल चेंगदू में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भी इसी अंतर से ओलंपिक के लिए क्वालीफाइंग मार्क को पार करने से चूक गई थीं।

नई दिल्लीMay 23, 2024 / 03:29 pm

Siddharth Rai

Paris Olympic 2024: एशियाई खेलों की रजत पदक विजेता ज्योति याराजी ने मोटोनेट जीपी एथलेटिक्स मीट में अपने राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ स्पर्धा जीत ली, लेकिन मात्र .01 सेकंड से पेरिस 2024 ओलम्पिक के लिए क्वालिफाई करने से चूक गईं।
सत्र की अपनी तीसरी आउटडोर प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए याराजी ने 12.78 सेकंड का समय लिया जबकि पेरिस ओलंपिक का क्वालिफिकेशन मार्क 12.77 सेकंड है। दिलचस्प बात है कि 24 वर्षीय एथलीट पिछले वर्ष चीन के चेंगदू में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में इसी अंतर से ओलंपिक प्रवेश मार्क पूरा करने से चूक गई थीं।
इस बीच तेजस शिरसे ने पुरुषों की 110 मी बाधा दौड़ 13.41 सेकंड का समय लेकर जीत ली। उन्होंने सिद्धांत तिंगालया के 2017 में अमेरिका में एल्टिस इंविटेशनल मीट में बनाये गए पिछले राष्ट्रीय रिकॉर्ड (13.48) को तोड़ा। लेकिन उनका यह प्रयास पेरिस ओलंपिक के 13.27 सेकंड के क्वालिफिकेशन मार्क से थोड़ा अंतर से कम रह गया।
पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफिकेशन अवधि 30 जून को समाप्त हो रही है। मोहम्मद अफसल ने पुरुषों की 800 मी दौड़ 1:48.91 के समय के साथ जीती। पुरुषों की 100 मीटर दौड़ में 20 वर्षीय अनिमेष कुजूर 10.39 सेकंड के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि पुरुषों की 200 मीटर में राष्ट्रीय रिकॉर्ड रखने वाले अमलान बोर्गोहेन 100 मीटर में 10.54 सेकंड के साथ चौथे स्थान पर रहे।

Hindi News/ Sports / Other Sports / ज्योति याराजी ने की नेशनल रिकॉर्ड की बराबरी, लेकिन ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने से .01 सेकंड से चूकीं

ट्रेंडिंग वीडियो