scriptकोरिया ओपनः 37 मिनट में विरोधी को धराशाई कर सेमीफाइनल में पहुंचे पी कश्यप | Parupalli Kashyap has made it to the semi-finals of the Korea Open | Patrika News
अन्य खेल

कोरिया ओपनः 37 मिनट में विरोधी को धराशाई कर सेमीफाइनल में पहुंचे पी कश्यप

सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर वन से भिड़ेंगे पी कश्यप

Sep 27, 2019 / 04:30 pm

Manoj Sharma Sports

p_kashyap_badminton.jpg

इंचियोन (दक्षिण कोरिया)। भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप ने कोरिया ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

सेमीफाइनल में उनका सामना वर्ल्ड नंबर-1 जापान के कोंटो मोमोटा से होगा। कश्यप ने शुक्रवार को पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में दमदार प्रदर्शन करते हुए डेनमार्क के जान ओ जोर्गेन्शन को सीधे गेमों में 24-22, 21-8 से पराजित किया।

इससे पहले, कश्यप ने छह बार डेनमार्क के खिलाड़ी का सामना किया था जिसमें उन्हें केवल दो जीत मिली थी और चार बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

इस बार जोर्गेन्शन को मात देने के लिए कश्यप ने केवल 37 मिनट का समय लिया। पहले गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली।

शुरुआत से ही दोनों खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास किया। मैच के अंतिम क्षणों में रोमांच अपने चरम पर पहुंच गया। एक समय दोनों खिलाड़ी 20-20 से बराबर थे। इसके बाद, जोर्गेन्शन ने 22-21 से बढ़त बना ली।

कश्यप ने वापसी करते हुए स्कोर 22-22 कर दिया। भारतीय खिलाड़ी ने दमदार खेल दिखाया और गेम को 24-22 से अपने नाम कर लिया।

दूसरे गेम में कश्यप ने डेनमार्क के खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया। ब्रेक तक वह 11-5 से आगे रहे और फिर मुकाबले को अपने नाम कर लिया। सेमीफाइनल में वह मोमोटा से भिड़ेंगे। मोमोटा ने हाल में हुए विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था।

कश्यप टूर्नामेंट में बाकी एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं। महिला एकल वर्ग में पीवी सिंधु, साइना नेहवाल और पुरुष एकल वर्ग में बी साई प्रणीत पहले दौर का मुकाबला हारकर पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।

Home / Sports / Other Sports / कोरिया ओपनः 37 मिनट में विरोधी को धराशाई कर सेमीफाइनल में पहुंचे पी कश्यप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो