Terrorism In Pakistan: पाकिस्तान का नाम सामने आते ही मन में जो पहला ख्याल आता है वो है आतंकवाद। आतंकवाद की वजह से पाकिस्तान पूरी दुनिया में बदनाम है। पहले पाकिस्तान दुनिया का दूसरा सबसे ज़्यादा आतंक-प्रभावित देश था, पर अब पाकिस्तान तेज़ी से आगे बढ़ते हुए इस मामले में सिरमौर बन गया है।
Pakistan's Karachi Goes Dark: पाकिस्तान में पिछले कई महीनों से व्यवस्था काफी खराब चल रही है। संकट की स्थिति से निकलने कोशिशें पाकिस्तान के काम नहीं आ रही हैं और इस संकट का खामियाजा आए दिन देश की जनता को भुगतना पड़ता है। हाल ही में इसका असर कराची में देखने को मिला।
अपने बड़बोले बयानों के लिए कुख्यात पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने अब अपने आपको ही 'गधा' बता डाला है। दरअसल, बिलावल की लगातार विदेश यात्राओं पर सवाल उठ रहे हैं। इसी का बचाव करते हुए बिलावल खुद को डंकी कह बैठे।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान की दो महिलाओं के साथ कथित 'सेक्स कॉल' के ऑडियो क्लिप वायरल हो गए हैं, जबकि उनकी पार्टी ने कहा कि वे ऑडियो नकली हैं। टेप को पत्रकारों सहित कई यूजर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। ऑडियो क्लिप ने आम चुनाव से महीनों पहले देश की राजनीति को झकझोर कर रख दिया है।
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में तालिबान कैदियों ने आतंकवाद रोधी परिसर पर कब्जा करते हुए पुलिस के हथियार छीन लिए और आतंकवाद-रोधी केंद्र पर कब्जा कर लिया। 30 तालिबानी लड़ाके इस घटना में शामिल है और 10 से अधिक लोगों को बंधक बनाने की खबर है। वे अफगानिस्तान में सुरक्षित निकासी की मांग कर रहे हैं।
आतंकवादियों ने रविवार सुबह खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) के लक्की मरवत (Lakki Marwat)में बुर्गी पुलिस स्टेशन पर हमला किया, जिसमें चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और इतने ही घायल हो गए।
Pakistan- 300 shops burn to ashes: पाकिस्तान में इस्लामाबाद के पेशावर मोड़ के एच-9 सेक्टर में संडे मार्केट (Sunday Market Fire) में लगी भीषण आग से 300 से ज्यादा दुकानें खाक हो गई। दमकल की 10 गाड़ियों और एयरफोर्स सहित अन्य बचाव दलों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया।
Suicide blast Pakistan: पाकिस्तान में पुलिस को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती विस्फोट में 3 की मौत हो गई जबकि 30 से ज्यादा घायल हो गए। दक्षिण-पश्चिमी शहर क्वेटा (Quetta) में अंजाम दी गई इस वारदात से एक दिन पहले ही तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (Tehreek-e-Taliban Pakistan TTP) ने अपने लड़ाकों को देशभर में हमले करने का आदेश दिया था।
PTI chief surprise, vows to quit assemblies: सरकार के खिलाफ इस्लामाबाद तक होने वाले लॉन्ग मार्च को वापस लेने की बात कहते हुए पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने सबको चौंका दिया है। साथ ही उन्होंने प्रांतीय विधानसभाओं का हिस्सा नहीं बने रहने की भी बात कही।