scriptहजारों फीट ऊपर फ्लाइट में महिला ने बच्ची को दिया जन्म | Baby born mid-air during Pakistan Airlines Multan bound flight | Patrika News
पाकिस्तान

हजारों फीट ऊपर फ्लाइट में महिला ने बच्ची को दिया जन्म

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की एक फ्लाइट में बच्ची ने जन्म लिया है।

Dec 12, 2017 / 03:51 pm

Chandra Prakash

Pakistan Airlines
इस्लामाबाद: पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की एक फ्लाइट में बच्ची ने जन्म लिया है। पीआईए ने इसकी जानकारी देते हुए कुछ तस्वीरें भी जारी की हैं। इस तस्वीर में फ्लाइट क्रू टीम के हाथ में नवजात शिशु है।
सऊदी से मुल्तान जा रही थी महिला
एक पाकिस्तानी प्रेग्नेंट महिला पीआईए की फ्लाइट से सऊदी अरब से पाकिस्तान के मुल्तान जा रही थी। फ्लाइट जब ऊंचाई पर पहुंचा तो महिला को लेबर पेन होने लगा। उसने इसकी जानकारी एयर होस्टेस को दी। जिसके बाद उड़ती फ्लाइट में क्रू मेंबर की मदद से महिला ने एक स्वस्थ्य बच्ची को जन्म दिया।
PIA ने कहा- ये चमत्कार है
पीआईए ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि, “चमत्कार रोजाना होते हैं और आज मदीना से मुल्तान जा रही हमारी उड़ान सेवा पीके 716 में भी एक छोटा सा चमत्कार हुआ। एक सुंदर बेटी ने जन्म लिया। हम माता-पिता को बधाई देते हैं और हमारे चालक दल को इस आपात स्थिति में मुस्तैदी से सहयोग करने के लिए बधाई।”

Home / world / Pakistan / हजारों फीट ऊपर फ्लाइट में महिला ने बच्ची को दिया जन्म

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो