पाकिस्तान

पाकिस्तान की सफाई, इमरान खान के पीएम मोदी वाले बयान का गलत मतलब निकाला गया

पाकिस्तान में इमरान खान के बयान का भारी विरोध
विवाद बढ़ने के बाद पाकिस्तान सरकार ने शुरू की लीपापोती
भारतीय मीडिया पर बयान को सनसनीखेज बनाने का आरोप

नई दिल्लीApr 12, 2019 / 11:18 am

Siddharth Priyadarshi

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने सफाई दी है कि पीएम इमरान खान द्वारा भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ का गलत मतलब निकाला गया। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि इस पूरे मामले को समझने में भारी भूल हुई है। बता दें कि पाक पीएम इमरान खान ने कहा था कि अगर भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पार्टी चुनाव जीतती है, तो इस्लामाबाद और नई दिल्ली को शांति वार्ता और कश्मीर मुद्दे को निपटाने का एक बेहतर मौका मिल सकता है।

रफाल उड़ाने के लिए पाकिस्तानी पायलटों को नहीं दी गई ट्रेनिंग, फ्रांस ने खबरों को बताया अफवाह

पहले पीएम मोदी की तारीफ, अब सफाई

पाकिस्तान के विदेश मंत्री महमूद कुरैशी ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान के भारत में आम चुनावों के बारे में दिए बयान को गलत रूप में लिया गया था। विदेश मंत्री महमूद कुरैशी ने कहा कि पूरा पाकिस्तान बहुत अच्छी तरह से जानता है कि पीएम इमरान खान, भारतीय प्रधानमंत्री के बारे में क्या राय रखते हैं। बता दें कि दो दिन पहले विदेशी पत्रकारों को दिए एक साक्षात्कार के दौरान इमरान खान ने कहा था कि अगर भारत में नरेंद्र मोदी फिर से पीएम बनते हैं तो यह भारत -पाक संबंधों और कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए बेहतर पहल होगी। खान की टिप्पणी से पाकिस्तान के साथ-साथ भारत में भी विपक्षी दलों की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आईं थीं।

बालाकोट एयर स्ट्राइक: डेढ़ महीने बाद मदरसे में पहुंची अंतरराष्ट्रीय मीडिया, सबूत मिटाने के बाद पाकिस्तान सेना ने दी इजाजत

भारतीय मीडिया की देन है बयान

पाक विदेश मंत्री ने कहा कि पीएम इमरान का बयान गलत तरीके से पेश किया गया। विदेश मंत्री ने गुरुवार को विदेश मामलों की सीनेट की स्थायी समिति को संबोधित करते हुए भारतीय मीडिया पर “सब कुछ सनसनीखेज” बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी प्रीमियर का बयान संदर्भ से बाहर प्रकाशित किया गया। कुरैशी ने कहा कि केवल भारतीय जनता ही चुनावों के विजेता और हारने वाले का फैसला करेगी। गुरुवार को विदेश मामलों की सीनेट की स्थायी समिति के एक सत्र के दौरान पाकिस्तान में सीनेटरों ने प्रधानमंत्री खान के बयान की आलोचना की। कई सीनेटरों ने मीटिंग में सरकार पर जोरदार हमला बोला। मीटिंग में भारत द्वारा 14 फरवरी के पुलवामा हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता के सबूत वाले एक डोजियर का जिक्र करते हुए कुरैशी ने इसे “मजाक” कहकर खारिज कर दिया।

विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

 

Home / world / Pakistan / पाकिस्तान की सफाई, इमरान खान के पीएम मोदी वाले बयान का गलत मतलब निकाला गया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.