scriptकराची विमान क्रैश: प्रधानमंत्री इमरान खान ने जांच के दिए आदेश, कहा- दुखी और हैरान हूं | Karachi plane crash: Prime Minister Imran Khan ordered inquiry, said - sad and shocked | Patrika News
पाकिस्तान

कराची विमान क्रैश: प्रधानमंत्री इमरान खान ने जांच के दिए आदेश, कहा- दुखी और हैरान हूं

HIGHLIGHTS

Pakistan Pane Crash: पीएम इमरान खान ने कराची विमान हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है
पाकिस्तानी सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ( Pakistani Army Chief Qamar Javed Bajwa ) ने इस हादसे को ‘बहुमूल्य जीवन की हानि’ बताते हुए शोक व्यक्त किया

 

नई दिल्लीMay 22, 2020 / 09:01 pm

Anil Kumar

Pakistan PM Imran Khan

Karachi plane crash: Prime Minister Imran Khan ordered inquiry

इस्लामाबाद। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ( PIA ) का एक यात्री विमान शुक्रवार को जिन्ना अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास कराची की मॉडल कॉलोनी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान में चालक दल के आठ सदस्य समेत 98 यात्री सवार थे।

पीआईए के प्रवक्ता अब्दुल्ला हफीज ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि ए320 एयरबस पीके 8303 पर लाहौर से कराची तक 90 यात्रियों और 8 चालक दल के सदस्यों को ले जा रहा था। विमान में निदेशक प्रोग्रामिंग 24 न्यूज अंसार नकवी और बैंक ऑफ पंजाब के अध्यक्ष जफर मसूद भी सवार थे। मसूद के परिवार ने पुष्टि की है कि वह दुर्घटना में बच गए हैं। खबर लिखे जाने तक 37 लोगों के मौत की खबर सामने आई थी।

कराची में 107 मुसाफिरों को लेकर जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, देखिए दिल दहला देने वाला मंजर

एधी फाउंडेशन के प्रवक्ता साद एधी ने कहा कि उन्होंने 13 शवों को विमान से अलग-अलग अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया है। लगभग 25-30 घायल लोग, जो क्षेत्र के निवासी हैं, को भी अस्पताल लाया गया है।

https://twitter.com/ImranKhanPTI/status/1263789437856755712?ref_src=twsrc%5Etfw

पीएम इमरान खान ने जताया दुख

प्रधान मंत्री इमरान खान ने कहा कि वह ‘PIA के विमान दुर्घटना से हैरान और दुखी हैं’। उन्होंने कहा कि ‘पीआईए के सीईओ अरशद मलिक के संपर्क में हैं, जो कराची के लिए रवाना हो गए हैं, और बचाव और राहत टीमों के साथ इस समय प्राथमिकता है। तत्काल जांच शुरू की जाएगी। प्रार्थना और संवेदनाएं मृतक के परिवारों में जाती हैं।’

सेनाध्यक्ष (COAS) जनरल क़मर जावेद बाजवा ने भी ‘बहुमूल्य जीवन की हानि’ के लिए शोक व्यक्त किया। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने कहा, ‘COAS इस कठिन समय में शोक संतप्त परिवारों के दुख को साझा करता है। सीओएएस ने बचाव/ राहत प्रयास में नागरिक प्रशासन को पूर्ण सहायता का प्रावधान किया है।’

https://twitter.com/hashtag/PIA?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

पाकिस्तान वायु सेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल मुजाहिद अनवर खान ने दुखद हवाई दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने आगे कहा कि पीएएफ इस कठिन समय में PIA के साथ खड़ा है और बचाव अभियान में सभी का समर्थन कर रहे हैं।

संघीय उड्डयन मंत्री गुलाम सरवर ने भी इस घटना पर गहरा दुख और दुख व्यक्त किया और विमान दुर्घटना जांच बोर्ड को दुर्घटना में ‘तत्काल जांच’ करने का आदेश दिया है। संघीय सूचना मंत्री शिबली फ़राज़ ने इसे ‘अत्यंत दुखद दुर्घटना’ करार दिया है। ‘हम उनके दुख में प्रभावित परिवारों के साथ हैं। अभी प्राथमिक ध्यान राहत गतिविधियों पर है।’

https://twitter.com/AsimSBajwa/status/1263782740626935808?ref_src=twsrc%5Etfw

Home / world / Pakistan / कराची विमान क्रैश: प्रधानमंत्री इमरान खान ने जांच के दिए आदेश, कहा- दुखी और हैरान हूं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो