पाकिस्तान

आर्थिक संकट में फंसे पाकिस्तान को लेकर बड़ा खुलासा, बीते तीन साल में लिए सबसे कम विदेशी कर्ज

वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान पाकिस्तान सरकार ने 9.85 अरब डॉलर कर्ज लिए
पाकिस्तान की आर्थिक हालात आजादी के बाद से सबसे कमजोर स्थिति में है

Jul 28, 2019 / 07:44 am

Anil Kumar

इस्लामाबाद। आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे पाकिस्तान को लेकर एक बड़ा चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है। पाकिस्तान सरकार के आर्थिक मामलों के विभाग ने कहा कि वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान उसके सार्वजनिक विदेशी कर्ज में शुद्ध 2.29 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है जो पिछले तीन वर्षो में सबसे कम है।

डेली टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, आर्थिक मामलों के विभाग की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कुल बाहरी निधियों की आमद या अंत:प्रवाह वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान 10.186 अरब डॉलर रही।इसमें 330 अरब डॉलर अनुदान भी शामिल था जबकि इस वित्त वर्ष के दौरान सरकार ने 9.85 अरब डॉलर कर्ज लिए।

पाकिस्तान का ऐलान, 2022 में अंतरिक्ष में भेजेगा पहला नागरिक

सरकार ने इस दौरान विदेशी कर्ज और कर्ज सेवाओं पर 8.94 अरब डॉलर का भुगतान किया। विज्ञप्ति में आगे कहा गया है कि इस तरह पाकिस्तान के सार्वजनिक विदेशी कर्ज में शुद्ध 2.29 अरब की बढ़ोतरी हुई।

रिपोर्ट के अनुसार पिछेले दो वित्तीय वर्षो की तुलना करते हुए कहा गया है कि पिछले तीन वित्तीय वर्षो 2015-16 से 2017-18 के दौरान सार्वजनिक विदेशी कर्जे में क्रमश: 6.82,4.77 और 6.64 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई थी।

सत्ता परिवर्तन के कारण हुआ ऐसा

इसी रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि वित्त वर्ष 2015-18 के दौरान एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) और विश्व बैंक ने पाकिस्तान को क्रमश: 94.56 और 81.75 करोड़ डॉलर की तुलना में वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान 54.11 और 65.27 करोड़ डॉलर की अदायगी की।

निवर्तमान चालू वित्त वर्ष के दौरान विकास में सहयोग देने वाले सहयोगियों द्वारा सहायता की रफ्तार में कमी आने के बारे में रिपोर्ट में कहा गया है कि यह मुख्यत: देश में सत्ता परिवर्तन की बीच की अवधि के कारण रही।

पाकिस्तान: इमरान सरकार के खिलाफ विपक्ष की रैली, शहबाज शरीफ समेत 1,900 के खिलाफ FIR दर्ज

विज्ञप्ति में कहा गया है कि अंतरिम सरकार के कार्यकाल के दौरान चुनाव आयोग द्वारा विकास की नई परियोजनाओं पर पूरी तरह रोक लगा दी गई थी। साथ ही कुछ समय के लिए प्रासंगिक घटक फोरमस(ईसीएनईसी और सीडीडब्ल्यूपी) भी देश में मौजूद नहीं थे।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

Home / world / Pakistan / आर्थिक संकट में फंसे पाकिस्तान को लेकर बड़ा खुलासा, बीते तीन साल में लिए सबसे कम विदेशी कर्ज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.