scriptपाकिस्तान: पूर्व राष्ट्रपति जरदारी को 19 अगस्त तक न्यायिक रिमांड पर अदियाला जेल भेजा गया | Zardari sent to Adiala Jail on judicial remand till August 19 | Patrika News

पाकिस्तान: पूर्व राष्ट्रपति जरदारी को 19 अगस्त तक न्यायिक रिमांड पर अदियाला जेल भेजा गया

locationनई दिल्लीPublished: Aug 17, 2019 08:44:07 am

Submitted by:

Anil Kumar

फर्जी बैंक खातों के जरिए भ्रष्टाचार के मामले में आसिफ अली जरदारी को जून में गिरफ्तार किया गया था
इससे पहले 29 जुलाई को अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति जरदारी की 10 दिन की रिमांड मंजूर की थी

जरदारी

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की एक जवाबदेही अदालत ने शुक्रवार को पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ( PPP ) के सह-अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी ( Asif Ali Zardari ) को 19 अगस्त तक के लिए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। जरदारी को रावलपिंडी की अदियाला जेल में फर्जी बैंक खातों के मामले में न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

जरदारी को जवाबदेही न्यायाधीश मोहम्मद बशीर के सामने पेश किया गया, जिन्होंने NAB के अभियोजक मुजफ्फर अब्बासी के तर्क के बाद पूर्व राष्ट्रपति को जेल भेज दिया। इस मामले में सुनवाई के दौरान पीपीपी नेता जरदारी के रिमांड बढ़ाने की मांग की गई थी।

पाकिस्तान: NAB ने फर्जी बैंक खातों के मामले में पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को गिरफ्तार किया

अदालत द्वारा जारी एक आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि जरदारी की न्यायिक रिमांड को मंजूरी दे दी गई है और उन्हें 19 अगस्त को अपनी अगली अदालत में पेश होने तक जेल में रखा जाना है।

इससे पहले, पीपीपी के सह-अध्यक्ष जरदारी एनएबी की हिरासत में थे। 29 जुलाई को अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति की 10 दिन की रिमांड मंजूर की थी।

आसिफ अली जरदारी

जरदारी ने 90 दिन की रिमांड के लिए अनुरोध किया था

शुक्रवार की कार्यवाही के दौरान, जरदारी के वकील लतीफ खोसा ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति ने पहले अनुरोध किया था कि NAB को कई छोटे रिमांड के बजाय एक बार 90 दिनों का भौतिक रिमांड दिया जाए। वकील ने तर्क दिया कि जबकि 90 दिन की रिमांड नहीं दी जा सकती है, अदालत 14 दिन की रिमांड मंजूर कर सकती है।

जेल पहुंचने से पहले जरदारी ने ‘ए-क्लास’ सुविधाओं के लिए एक आवेदन प्रस्तुत किया था। इसके बाद, पूर्व राष्ट्रपति को एक बख़्तरबंद कार में जेल में स्थानांतरित कर दिया गया था।

पाकिस्तान: नकली खातों की जांच के लिए NAB के सामने पेश होंगे पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी

 

इस बीच, जरदारी की बहन फरयाल तालपुर जो कि अदियाला जेल में है, ने सिंध विधानसभा के एक सत्र में भाग लेने का अनुरोध प्रस्तुत किया था। अदालत ने NAB अभियोजक से 19 अगस्त को ट्रांजिट रिमांड के अनुरोध पर जवाब देने के लिए कहा है।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो