पाली

NEET-UG 2024 : ऑनलाइन आवेदन में हो गई है गलती तो इस तारीख से कर सकते हैं सुधार

Rajasthan News : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए नई दिल्ली की ओर से नीट-यूजी 2024 के ऑनलाइन-आवेदन में त्रुटि-सुधार की तिथियां जारी कर दी है। विद्यार्थी 18 से 20 मार्च रात 11:50 बजे तक ऑनलाइन आवेदन में गलतियों को सुधार सकते हैं।

पालीMar 15, 2024 / 12:37 pm

Rakesh Mishra

Rajasthan News : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए नई दिल्ली की ओर से नीट-यूजी 2024 के ऑनलाइन-आवेदन में त्रुटि-सुधार की तिथियां जारी कर दी है। विद्यार्थी 18 से 20 मार्च रात 11:50 बजे तक ऑनलाइन आवेदन में गलतियों को सुधार सकते हैं। एजेंसी की ओर से जारी सूचना के अनुसार विद्यार्थी स्वयं से संबंधित सूचनाओं व अपलोड किए दस्तावेजों की त्रुटियों में सुधार कर सकते हैं। एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि आधार कार्ड का पुन: सत्यापन होगा। जेंडर, श्रेणी तथा पीडब्लूडी स्टेटस में सुधार के लिए अतिरिक्त फीस देनी होगी। ऑनलाइन आवेदन के समय रजिस्टर्ड ईमेल पते तथा मोबाइल फोन नंबर में परिवर्तन नहीं होगा।
14 लाख तक पहुंचेगा नीट क्वालीफाइड विद्यार्थियों का आंकड़ा
नीट-यूजी 2024 के लिए ऑनलाइन-आवेदन की 16 मार्च अंतिम तिथि है। विद्यार्थी रात 10:50 बजे तक ऑनलाइन आवेदन तथा 11:50 बजे तक फीस जमा करने की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। प्रवेश पत्र जारी करने से पूर्व परीक्षा के शहर की सूचना जारी की जाएगी। पिछले वर्षों के आंकड़ों के आधार पर वर्ष 2024 में रेकॉर्ड 14 लाख विद्यार्थियों के नीट यूजी 2024 क्वालीफाई किए जाने की संभावना है।
56 प्रतिशत विद्यार्थी छूते हैं क्वालीफाई अंक
एजेंसी की ओर से जारी किए आंकड़ों का विश्लेषण करने पर ज्ञात होता है कि लगभग 56 प्रतिशत विद्यार्थी क्वालीफाइंग कट ऑफ से अधिक अंक प्राप्त करते है। इसमें 15 प्रतिशत सेंट्रल तथा 85 प्रतिशत स्टेट काउंसलिंग कोटा की पात्रता हासिल करते हैं।
क्या कहते हैं आंकड़ें
– वर्ष 2022: परीक्षा में सम्मिलित विद्यार्थियों की संख्या – 17.64 लाख, क्वालीफाइड विद्यार्थियों की संख्या : 9.9 -लाख, क्वालीफाइड विद्यार्थियों का प्रतिशत : 56.12
– वर्ष-2023: परीक्षा में सम्मिलित विद्यार्थियों की संख्या : 20.38 लाख, क्वालीफाइड विद्यार्थियों की संख्या : 11.45 लाख, क्वालीफाइड विद्यार्थियों का प्रतिशत : 56.18
यह भी पढ़ें

Transport Department: इस कारण से परिवहन विभाग की हो गई बल्ले-बल्ले



Home / Pali / NEET-UG 2024 : ऑनलाइन आवेदन में हो गई है गलती तो इस तारीख से कर सकते हैं सुधार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.