scriptVIDEO : जिला कलक्टर ने फहराया तिरंगा, परेड की सलामी ली | District Collector hoisted the flag on Republic Day in Pali | Patrika News
पाली

VIDEO : जिला कलक्टर ने फहराया तिरंगा, परेड की सलामी ली

-पाली के बांगड़ स्टेडियम में हुआ जिला स्तरीय समारोह का आयोजन

पालीJan 26, 2021 / 04:45 pm

Suresh Hemnani

VIDEO : जिला कलक्टर ने फहराया तिरंगा, परेड की सलामी ली

VIDEO : जिला कलक्टर ने फहराया तिरंगा, परेड की सलामी ली

पाली। 72 वां गणतंत्र दिवस जिलेभर में धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया। जिला मुख्यालय स्थित बांगड़ स्टेडियम में हुए जिला स्तरीय मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि जिला कलक्टर अंश दीप ने ध्वजारोहण किया। मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी ली।
अतिरिक्त जिला कलक्टर चन्द्रभानसिंह भाटी ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया। बालिया स्कूल की बैण्ड ने स्वर लहरियां बिखेरते हुए आकर्षक धुन प्रस्तुत की। कोहिनूर बैण्ड लतीफ भाई व अजीज कोहिनूर ने देशभक्ति गीत की धुन बजाई। समारोह में आर.ए.सी, राजस्थान पुलिस पुरुष, महिला पुलिस, पुरुष व महिला होमगार्ड, एनएसएस की टुकडिय़ों ने राजस्थान पुलिस बैण्ड की धुनों पर कदम से कदम मिलाकर मार्चपास्ट किया। कार्यक्रम का संचालन डीईओ आशा मूंदड़ा ने किया।
झांकियों ने मोहा मन…
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं पोषण एवं महिला सुरक्षा, वन स्टाप सेंटर, कृषि विभाग की मृदा जांच व योजनाओं, डेयरी की शुद्ध के लिए युद्ध, जिला उद्योग केन्द्र सीईटीपी फाउण्डेशन की औद्योगिक विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की कोरोना वैक्सीनेशन, शिक्षा विभाग की बालिका शिक्षा एवं स्माईल प्रोजेक्ट, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की नवजीवन योजना, जल संग्रहण व भू-संरक्षण विभाग की राजीव गांधी जल संचय योजना, जिला परिषद की विभिन्न योजनाओं की झांकी, नगर परिषद की स्वच्छ सर्वेक्षण, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की तकनीकी प्रशिक्षण, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, जिला निर्वाचन की स्वीप गतिविधि, ई- मतदाता पहचान पत्र परिवहन विभाग की सडक़ सुरक्षा की झांकी के साथ सडक़ सुरक्षा, नुक्कड नाटक एवं शपथ का कार्यक्रम हुआ।
समारोह में ये रहे मौजूद
समारोह में विधायक ज्ञानचंद पारख, पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत, नगर परिषद सभापति रेखा भाटी, डॉ. तेजराज सिह, महावीर सिंह सुकरलाई, सीईओ प्रहलाद सहाय नागा, एसडीएम उत्सव कौशल, यूआईटी सचिव वीरेन्द्रसिंह चौधरी, नगर परिषद के पार्षद राकेश भाटी, देवीदास चंदनानी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, गणमान्य नागरिक, विद्यार्थी, पत्रकारगण एवं आमजन मौजूद रहे।
शहीद स्मारक पर शहीदों को किया नमन
इससे पूर्व मुख्य अतिथि जिला कलक्टर अंश दीप व पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने शहीद स्मारक पर शहीदों को नमन किया और पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। जिला कलेक्टर निवास एवं जिला कलेक्ट्रेट परिसर में जिला कलेक्टर ने ध्वजारोहण किया। विभिन्न सरकारी, अद्र्धसरकारी व अन्य संस्थाओं में भी गणतन्त्र दिवस समारोह मनाया गया।

Home / Pali / VIDEO : जिला कलक्टर ने फहराया तिरंगा, परेड की सलामी ली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो