scriptRajasthan Elections 2023 : यहां चौराहों से लेकर गली तक पुलिस की रही चौकस निगाहें | Four thousand soldiers took command of election security in Pali | Patrika News
पाली

Rajasthan Elections 2023 : यहां चौराहों से लेकर गली तक पुलिस की रही चौकस निगाहें

Rajasthan Elections 2023 : चार हजार जवानों ने संभाली सुरक्षा की कमान, 657 संवेदनशील केंद्रों पर सीसीटीवी से हुई लाइव स्ट्रीमिंग

पालीNov 26, 2023 / 11:03 am

rajendra denok

Rajasthan Elections 2023 : यहां चौराहों से लेकर गली तक पुलिस की रही चौकस निगाहें

Rajasthan Elections 2023 : यहां चौराहों से लेकर गली तक पुलिस की रही चौकस निगाहें

Rajasthan Elections 2023 : पाली जिले में शनिवार को छह विधानसभा क्षेत्रों में बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ। मारवाड़ जंक्शन, सुमेरपुर, बाली, जैतारण, सोजत तथा पाली विधानसभा क्षेत्र में कहीं-कहीं छुटपुट वाद-विवाद के अलावा कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई। जिले भर में शांतिपूर्ण मतदान होने पर पुलिस-प्रशासन ने भी राहत की सांस ली। इधर, 1682 मतदान केंद्र में से 657 संवेदनशील केंद्रों पर सीसीटीवी के माध्यम से लाइव स्ट्रीमिंग की गई।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8pyrk1

Rajasthan Elections 2023 : पाली पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने बताया कि विधानसभा चुनाव में करीब चार हजार का पुलिस बल तैनात रहा। शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए चौराहों से लेकर गली तक पुलिस की चौकस निगाहें रही। संवेदनशील इलाकों में पुलिस के जवान तैनात रहे। जिले के छह विधानसभा क्षेत्र के नॉन क्रिटीकल बूथ पर पुलिस तथा क्रिटीकल बूथ पर सशस्त्र बल तैनात रहा। एफएसटी, एसएसटी ने पूरे दिन चुनावी गतिविधियों पर नजर बनाए रखी। अतिरिक्त क्यूआरटी टीम व स्ट्रायकिंग फोर्स के रूप में क्यूआरटी टीम ने सीएपीएफ के साथ चुनावी मोर्चा संभाला।

Hindi News/ Pali / Rajasthan Elections 2023 : यहां चौराहों से लेकर गली तक पुलिस की रही चौकस निगाहें

ट्रेंडिंग वीडियो