scriptवर्षा जल संरक्षण पर ग्राम पंचायत देगी प्रशंसा पत्र | Gram Panchayat will give testimonies on rain water conservation | Patrika News
पाली

वर्षा जल संरक्षण पर ग्राम पंचायत देगी प्रशंसा पत्र

ग्राम पंचायत की बैठक में किया फैसला

पालीJun 25, 2019 / 12:26 am

vivek

patrika

वर्षा जल संरक्षण पर ग्राम पंचायत देगी प्रशंसा पत्र

नाडोल. नाडोल ग्राम पंचायत सभा कक्ष में सरपंच यशोदा वैष्णव की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित बैठक में जल संरक्षण को लेकर ग्रामीणों में जागरुकता लाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय किए गए।
सरपंच यशोदा वैष्णव ने बताया कि ग्राम पंचायत नाडोल परिसर में जो भी मिस्त्री, ठेकेदार, कारीगर जहां पर भी मकान निर्माण कर रहे हैं। उन मकानों की छत का बरसाती पानी मकान के नीचे होज बनाकर एकत्रित करेंगे, उस कारीगर-ठेकेदार व मकान मालिक को ग्राम पंचायत में सा फा व माला पहनाकर व प्रशसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा इससे लोगों में जल संरक्षण के प्रति जागरुकता बढ़ेगी। ग्राम में जल संरक्षण के लिए चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए जल संरक्षण के लिए ऐतिहासिक मलोप तालाब सहित ऋ षिकेश्वर तालाब व अन्य तालाबों व एनिकटो पर भी सफ ाई व पिचिंग तथा जल स्रोतों के सुधार के लिए अतिशीघ्र कार्य योजना बनाकर काम करने के निर्णय किए। इस मौके पर उप सरपंच हिन्दुराम देवासी, वार्डपंच मदनलाल रावल, ऊंकारलाल मेघवाल, मांगीदेवी, किस्तूर, ग्राम विकास अधिकारी ढलाराम चौहान, नर्बदा कुमारी, गांव के मिस्त्री अचलाराम, घीसाराम, वरदाराम, चुन्नीलाल, शेषाराम आदि मौजूद थे। इस दौरान सरपंच ने प्रधानमंत्री द्वारा ग्राम पंचायत नाडोल को लिखा पत्र पढक़र भी सुनाया गया। जिसमें जल संरक्षण के लिए कारगर उपाय करने की सलाह दी गई।

Home / Pali / वर्षा जल संरक्षण पर ग्राम पंचायत देगी प्रशंसा पत्र

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो