script100 फीट लंबा पाइप बस में आर-पार निकला, दो यात्रियों की मौत | Pali accident: 2 dies in bus accident | Patrika News
पाली

100 फीट लंबा पाइप बस में आर-पार निकला, दो यात्रियों की मौत

अंडरग्राउण्ड गैस पाइप लाइन बिछाने के दौरान हाइड्रो मशीन से लहराता सौ फीट लम्बा पाइप निजी बस में घुस गया। पाइप बस से आर-पार निकल गया। हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई।

पालीDec 02, 2020 / 08:18 am

santosh

bus_accident.jpg

पाली/साण्डेराव. साण्डेराव कस्बे से तीन किलोमीटर पहले अंडरग्राउण्ड गैस पाइप लाइन बिछाने के दौरान सोमवार शाम हाइड्रो मशीन से लहराता सौ फीट लम्बा पाइप निजी बस में घुस गया। पाइप बस से आर-पार निकल गया। हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 13 अन्य घायल हो गए। बस की ड्राइवर साइड पूरी साफ हो गई। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर सीओ सुमेरपुर रजत विश्नोई, सांडेराव थानाधिकारी धोलाराम परिहार मौके पर पहुंचे। घायलों को सांडेराव अस्पताल लाया गया, जहां से तीन गंभीर घायलों को पाली रैफर कर दिया गया। हादसे में बाद हाइवे जाम हो गया। पुलिस ने दो घंटे की मशक्कत के बाद हाइवे सुचारू करवाया।

वन-वे नहीं किया, इससे हादसा
पुलिस के अनुसार सांडेराव के निकट हाइवे किनारे अंडरग्राउण्ड पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है। यहां हाइड्रो मशीन से पाइप बिछाए जा रहे हैं। सौ फीट लम्बे पाइप को हाइड्रो मशीन से बिछाने के लिए उठाया गया, इस दौरान पाइप लहराता हुआ हाइवे पर आ गया। इस दौरान तेज रफ्तार में निजी बस आ रही थी, पाइप बस में ड्राइवर साइड से होते हुए आर-पार निकल गया। बस की एक साइड पूरी तरह से साफ हो गई।

इनकी मौत
हादसे में भंवर लाल निवासी ईसाली व मैना देवी पत्नी दीपाराम देवासी इसाली की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि चुन्नीलाल निवासी बडीसा, नीलम, भुण्डाराम निवासी सेखावास, कमला निवासी निवासी बाबा गांव, सूजाराम निवासी चिरपटिया, रानी, किरण, भारती, देवी, अम्बालाल निवासी केसरगढ़ सहित 13 जने घायल हो गए।

कंपनी की जेसीबी को किया था जब्त
पुलिस का कहना है कि मौके पर टोल कम्पनी ने यातायात एक तरफा नहीं करवाया था, इस कारण हादसा हुआ। पुलिस ने चार दिन पहले ही इसी कम्पनी के जेसीबी व ट्रैक्टर को हाइवे पर बेतरतीब खड़े रहने के कारण जब्त किया था, बावजूद इसके कम्पनी लापरवाही बरत रही थी।

Home / Pali / 100 फीट लंबा पाइप बस में आर-पार निकला, दो यात्रियों की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो