scriptपंचायत चुनाव : आधे से ज्यादा उपसरपंच निर्विरोध | Panchayat elections: More than half the Deputy sarpanch unopposed | Patrika News
पाली

पंचायत चुनाव : आधे से ज्यादा उपसरपंच निर्विरोध

जिले की बाली, रानी व रोहट पंचायत समितियों में हुए उपसरपंच के चुनाव

पालीJan 19, 2020 / 12:15 am

vivek

pali

जिले की बाली, रानी व रोहट पंचायत समितियों में हुए उपसरपंच के चुनाव

पाली/बाली/रानी. जिले में पंचायतराज संस्थाओं के प्रथम चरण में तीन पंचायत समितियों बाली, रानी व रोहट के 98 उपसरपंच का चुनाव शनिवार को किया गया। इसमें 51 उप सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हुए। जबकि ४३ उपसरपंच ने जीत दर्ज की और चार का चयन लॉटरी से किया गया। बाली पंचायत समिति की 47 ग्राम पंचायतों में 25 उप सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हुए है। मतगणना में 20 उप सरपंच विजयी रही। यहां दो उप सरपंच लॉटरी से चुने गए। पंचायत समिति रोहट की 23 ग्राम पंचायत में 16 उप सरपंच निर्विरोध रहे। जबकि 7 मतगणना के बाद विजयी घोषित किए गए। पंचायत समिति रानी की 28 ग्राम पंचायत में 10 उप सरपंच निर्विरोध चुने गए। दो का चयन लॉटरी से किया गया और 16 मतगणना के बाद विजयी घोषित किए गए।
रोहट पंचायत समिति में ये बने उपसरपंच
जिले के रोहट पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत भाकरीवाला में सोहन गिरी, बीठू में उकड़ी, चोटिला में चुन्नीलाल, चेण्डा में बाबूदी देवी, ढाबर में भंवरसिंह, दिवान्दी में रमेशचन्द्र, धोलेरिया शासन में बुद्धराम, गढ़वाड़ा में गोविन्ददान, गेलावास में रणछोड़दास, माण्डावास में पेपी, कलाली में ढकली देवी, कुलथाना में गीता कंवर, निम्बली उर्रा में प्रताप गुर्जर, सिणगारी में शोभाराम, राणा में गोपाराम, खारड़ा में गंवरी, खाण्डी में इन्द्रा, झीतड़ा में भंवरलाल चौधरी, सोनाईलाखा में जमना, सांवलता कलां में सुगणी देवी, खुण्डावास में अर्जुनसिंह, रोहट में गुलाबदेवी व ग्राम पंचायत वायद में सज्जन कंवर उप सरपंच निर्वाचित हुए।
बाली में ये जीते
बाली पंचायत समिति क्षेत्र की आमलिया ग्राम पंचायत में रेखा देवी, बारवा में पूजा, काकराड़ी में सांकलाराम, कुन्डाल में मगाराम, कुमटिया में करणसिंह, कुरण में कानाराम, कोट बालियान में देवराज जैन, कोठार में पवन कंवर, कोयलवाव में समीबाई, खीमेल में महेन्द्रसिंह, खेतरली में गीता बाई, गुड़ालास में देवाराम, गोरिया में नाहरमल, चामुण्डेरी राणावतान में धर्मी देवी, ठण्डीबेरी में किकाराम, दूदनी में मोहब्बतसिंह, धणी में मोहन कंवर, नाडिया में समी बाई, नाणा में बिलाल अहमद, पादरला में महेन्द्रसिंह, पीपला में समिराराम, पेरवा में राजेन्द्रसिंह, फालना गांव में छोगाराम, बिसलपुर में ललित किशोर, बीजापुर में भोमसिंह, बेडल में भोपालसिंह, बेड़ा में कानसिंह, बेरड़ी में काली, बोया में अजीतसिंह सोनीगरा, भन्दर में मुकेश कुमार, भाटून्द में रिंकू, भीमाणा में कांता बाई, भीटवाड़ा में मंजू देवी, मालनू में दिनेश कुमार, मिरगेश्वर में गोमाराम, मुण्डारा में जब्बरसिंह, मोखमपुरा में कानाराम, रामपुरा में कन्या देवी, लाटाड़ा में मोहनलाल चौधरी, लालपुरा में देवी बाई, लुणावा में पन्नालाल, लुन्दाड़ा में केराराम, शिवतलाव में रेणु राजपुरोहित, सेणा में डूंगरसिंह राणावत, सेवाड़ी में प्रवीण कुमार, सेसली में दिनेश मीणा तथा ग्राम पंचायत उपला भीमाणा में हीरी बाई उप सरपंच चुनी गई।
रानी में ये रहे विजयी
रानी पंचायत समिति की बालराई ग्राम पंचायत में महिपालसिंह, भादरलाऊ में जोधाराम, बीजोवा में रामाराम, बूसी में प्रमिला देवी, चांचोड़ी में जगाराम, देवली पाबूजी में नाथुलाल, ढारिया में जन्मेजयसिंह राठौड़, गजनीपुरा में सोना कंवर, इन्दरवाड़ा में अखेराज, इटन्दरा चारणान में कमला, इटन्दरा मेड़तियान में पर्बतसिंह, जीवंद कलां में गोवर्धनसिंह, केरली में नारायणसिंह, खिंवाड़ा में प्रहलाद, खौड़ में मालमसिंह, किरवा में प्रभुलाल, किशनपुरा में मांगीलाल, माण्डल में विक्रमदास, नादाणा भाटान में पकाराम, निम्बाड़ा में बलवंतसिंह, निपल में वेलाराम, रानी गांव में नरेन्द्रकुमार, सालरिया में बदिया, सांवलता में पर्वतसिंह, सिवास में कैलाश, वणदार में नरपतसिंह, जवाली में महेन्द्रसिंह व ग्राम पंचायत वरकाणा में दीपाराम उप सरपंच निर्वाचित हुए।

Home / Pali / पंचायत चुनाव : आधे से ज्यादा उपसरपंच निर्विरोध

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो