scriptयात्रियों को खटारा बसों से मिलेगी निजात, नई बसों से होगा आरामदायक सफर | Patrika News
पाली

यात्रियों को खटारा बसों से मिलेगी निजात, नई बसों से होगा आरामदायक सफर

पाली रोडवेज को मिली पांच अनुबंधित बसें

पालीMay 31, 2024 / 07:17 pm

Manish kumar Panwar

यात्रियों को खटारा बसों से मिलेगी निजात, नई बसों से होगा आरामदायक सफर

रोडवेज बस डिपो पर खड़ी नई बसें।

पाली रोडवेज में चलने वाले 44 बसों में कई बसें खराब हो चुकी है। उन खटारा बसों से यात्री सफर करने को मजबूर थे, लेकिन अब पांच नई बसों से सफर कर सकेंगे। अनुबंध पर पांच नई बसें मिली है। जो पाली डिपो में चलने वाली 13 में से पांच पुरानी बसों की जगह लेगी। इन बसों को फिलहाल डिपो की ओर से जयपुर मार्ग पर चलाने की तैयारी की जा रही है। मार्ग शुक्रवार को तय किए जाएंगे। रोडवेज के मैनेजर ऑपरेशन व कार्यवाहक मैनेजर योगेन्द्रसिंह राठौड़ ने बताया कि रोडवेज के पास अभी 31 स्वयं की बसें है। वहीं 13 बसें अनुबंधित है। अनुबंधित बसों को 6 साल के लिए मार्ग पर लगाया जाता है। इनमें से कुछ बसों के छह वर्ष पूरे हो गए है या होने वाले है। ऐसे में उनको हटाकर नई पांच बसों को उनकी जगह पर चलाया जाएगा। उधर, अगले दो माह में दो और पुरानी अनुबंधित बसों की जगह नई बसें लेगी। इस पर डिपो में 13 अनुबंधित बसों में से 7 नई हो जाएगी।

रोडवेज की बसें भी बदलेंगी

पाली से विभिन्न मार्ग पर 31 रोडवेज के खुद की बसें चल रही है। इनमें से कई बसें दिसम्बर व उसके बाद कंडम हो जाएगी। उनकी जगह नई बसों को चलाने की प्रक्रिया भी शुरू की है। उनके आने पर डिपों में अधिकांश बसें नहीं हो जाएगी। जिससे यात्रियाें को सुविधा मिलेगी।

Hindi News/ Pali / यात्रियों को खटारा बसों से मिलेगी निजात, नई बसों से होगा आरामदायक सफर

ट्रेंडिंग वीडियो