scriptकलक्टर-संभागीय आयुक्त के आदेश हवा… हिदायत के बाद भी नहीं बन पा रही सड़क | People are facing problems due to bad roads | Patrika News
पाली

कलक्टर-संभागीय आयुक्त के आदेश हवा… हिदायत के बाद भी नहीं बन पा रही सड़क

मोरिया से सोनाईलाखा के बीच मात्र चार सौ मीटर सड़क क्षतिगस्त
जनसुनवाई में ग्रामीणों ने बताई थी पीड़ा, अधिकारियों ने दिए थे निर्देश

पालीMar 15, 2024 / 11:36 pm

Manish kumar Panwar

कलक्टर-संभागीय आयुक्त के आदेश हवा... हिदायत के बाद भी नहीं बन पा रही सड़क

कलक्टर-संभागीय आयुक्त के आदेश हवा… हिदायत के बाद भी नहीं बन पा रही सड़क

पालीरोहट. रोहट क्षेत्र के मोरिया से सोनाईलाखा के बीच मात्र चार सौ मीटर डामर सड़क का अधूरा कार्य आज तक शुरू नहीं हो पाया है। जबकि, इस अधूरे कार्य को पूरा कराने के लिए खुद जिला कलक्टर व संभागीय आयुक्त तक निर्देश दे चुके हैं। सड़क का कार्य पूरा नहीं होने से ग्रामीणों व वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। B दरअसल, रोहट क्षेत्र के मोरिया से सोनाईलाखा के बीच प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना के अन्तर्गत छह किलोमीटर सड़क चौडाईकरण व सृदढीकरण का कार्य 27 मई 2022 को शुरू किया गया था और 26 नवम्बर 2022 को कार्य पूरा भी हो गया। लेकिन, छह किलोमीटर डामर सड़क कार्य के दौरान बीच रास्ते में करीब चार सौ मीटर सड़क पर विवाद के चलते उपखंड मजिस्ट्रेट ने स्टे दे दिया गया था।हालांकि, कुछ समय बाद उपखंड मजिस्ट्रेट ने उस स्टे काे खारिज भी कर दिया और सार्वजनिक निर्माण विभाग को अधूरे पड़े चार सौ मीटर कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए थे। लेकिन, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी इसे गंभीरता से नही ले रहे है।
प्रशासन को बताई पीड़ा, फिर भी राहत नहीं

पूर्व में 1 फरवरी को जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने रोहट ग्राम पंचायत में जनसुनवाई की थी, जिसमें ग्रामीणों ने जिला कलक्टर के समक्ष पीड़ा रखी तो जिला कलक्टर मंत्री ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता सुशील गोयल को तुरन्त प्रभाव से कार्य करने के निर्देश दिए थे। लेकिन, हालात जस के तस है। उसके बाद तत्कालीन संभागीय आयुक्त वन्दना सिंघवी रोहट पहुंची तो भी ग्रामीणों ने अधूरे पड़े कार्य के बारे में अवगत करवाया था। इस पर सिंघवी ने तत्कालीन उपखंड अधिकारी से जानकारी ली और पीडब्लूडी के सहायक अभियंता सुशील गोयल को तीन दिन में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए थे। लेकिन, सड़क अब तक नहीं बन पाई है।
नया अधिकारी करवाएगा कार्य

मोरिया से सोनाईलाखा के बीच में चार सौ मीटर कार्य अधूरा पडा है। मैं तो अब बहुत जल्दी सेवानिवृ़त्त होने वाला हूं। मेरे बाद में जो अधिकारी आएगा, वो ही ये कार्य पूरा करवाएगा। – सुशील गोयल, सहायक अभियंता, पीडब्लूडी रोहट

Home / Pali / कलक्टर-संभागीय आयुक्त के आदेश हवा… हिदायत के बाद भी नहीं बन पा रही सड़क

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो