scriptVIDEO : शिक्षा मंत्री के खिलाफ भाजयुमो ने जमकर लगाए नारे, टायर जलाए | protest of BJYM against Education Minister in Pali | Patrika News
पाली

VIDEO : शिक्षा मंत्री के खिलाफ भाजयुमो ने जमकर लगाए नारे, टायर जलाए

-राज्यपाल के नाम जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

पालीJul 28, 2021 / 08:15 pm

Suresh Hemnani

VIDEO : शिक्षा मंत्री के खिलाफ भाजयुमो ने जमकर लगाए नारे, टायर जलाए

VIDEO : शिक्षा मंत्री के खिलाफ भाजयुमो ने जमकर लगाए नारे, टायर जलाए

पाली। भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से बुधवार को जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल ओझा के नेतृत्व में कलक्ट्रेट के बाहर नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया गया। इस दौरान मोर्चा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने टायर भी जलाए। राज्यपाल के नाम अतिरिक्त जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
कार्यक्रम संयोजक दीपक सोनी ने बताया कि आरपीएससी राजस्थान द्वारा जारी किए आरएएस 2018 भर्ती के परिणाम में शिक्षा मंत्री के परिजनों जिस तरह से चयन हुआ है। उस पर संदेह होता है। युवा मोर्चा परिणाम व सफल अभ्यर्थियों पर आक्षेप नहीं लगा रहा है, लेकिन राजनीतिक पद का फायदा उठाते हुए जिस तरह से एक परिवार विशेष के लोगों का चयन हुआ है। उसका मोर्चा विरोध करता है।
ज्ञापन में संदेह के घेरे वाले अभ्यर्थियों के परिणम की जांच वापस उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर करने की मांग की गई। इसमें दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों आदि को सजा देने की मांग की। इससे पहले मोर्चा के कार्यकर्ता बांगड़ तिराहे पर एकत्रित हुए और कलक्ट्रेट पहुंचे। इस मौके भाजपा जिलाध्यक्ष मंशाराम परमार, नारायण कुमावत, सुनिल चौधरी, मोहन चौधरी, गुलाब सिंह, नरपत दवे, रामकिशोर साबू, दीपक, मानवेंद्र सिंह, कार्तिक सिंह रावलवास, राकेश पंवार आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो