scriptVIDEO : यहां 40 साल बाद हुआ समुद्र मंथन, भाई-बहनों ने निभाई परम्परा, उमड़ा जनसैलाब | Samand Dowan organized on the pond of Bithia village in Pali district | Patrika News
पाली

VIDEO : यहां 40 साल बाद हुआ समुद्र मंथन, भाई-बहनों ने निभाई परम्परा, उमड़ा जनसैलाब

-पाली जिले के सुमेरपुर क्षेत्र के बिठिया गांव के तालाब पर उमड़ा जनसैलाब
Samand Dowan in pali :-भगवान इंद्र ने भी सुनी महिलाओं की पुकार, यहां रात में बरसे थे मेघ
 

पालीSep 11, 2019 / 11:46 am

Suresh Hemnani

VIDEO : यहां 40 साल बाद हुआ समुद्र मंथन, भाई-बहनों ने निभाई परम्परा, उमड़ा जनसैलाब

VIDEO : यहां 40 साल बाद हुआ समुद्र मंथन, भाई-बहनों ने निभाई परम्परा, उमड़ा जनसैलाब

पाली/पावा। Samand Dowan in pali : रंग-बिरंगे परिधानों व आभूषणों को पहन कर बनी ठनी महिलाएं…, तालाब की पाल पर दृश्य को देखने में आतुर जनसैलाब…, तालाब के पानी में समंद डोवण की परंपरा निभाते भाई…। कमोबेश ये नजारा बुधवार सुबह सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र के बिठीया गांव देखने को मिला। यहां 40साल बाद समुद्र मंथन की परंपरा निभाई गई। इस आयोजन को लेकर गांव में काफी उत्साह का माहौल बना हुआ है।
करीब साढे तीन सौ महिलाओं ने तालाब का पूजन किया। इस कार्यक्रम को लेकर तखतगढ़-सुमेरपुर मार्ग पर हजारों लोगों के कदम से कदम अटे रहे। गांव में पंडित कांतिलाल व्यास के सानिध्य में श्रीमती नूरप्रिया ने पहला पूजन कर शुभारंभ किया। गांव में समंद डोवन के आयोजन को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के बंदोबस्त किए है। इस मौके पर बलुपुरा सरपंच माणक कंवर, डेयरी संचालक चैनसिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
भगवान इंद्र ने सुनी पुकार
समुद्र मंथन कार्यक्रम को लेकर गांव के तालाब में पानी की आवक कम थी। मंगलवार रात को भगवान इंद्र ने इन महिलाओं की पुकार सुनी। करीब 2 घंटे तक बरसात हुई। जिससे तालाब में पानी की अच्छी आवक हो गई।

Home / Pali / VIDEO : यहां 40 साल बाद हुआ समुद्र मंथन, भाई-बहनों ने निभाई परम्परा, उमड़ा जनसैलाब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो