scriptबजरी के ट्रैक्टर पुलिस को पकड़वाए थे, अगले ही दिन बुजुर्ग पर तलवारों-लाठियों से हुआ हमला | sand mafia In Rajasthan attack on elderly under rage | Patrika News
पाली

बजरी के ट्रैक्टर पुलिस को पकड़वाए थे, अगले ही दिन बुजुर्ग पर तलवारों-लाठियों से हुआ हमला

बजरी से भरे तीन ट्रैक्टर पकड़वाने वाले एक वृद्ध पर तलवारों व लाठियों से हमला (attacked by sand mafia ) बोल दिया। इससे वह गंभीर घायल हो गया।

पालीJun 30, 2019 / 02:43 am

abdul bari

Terror Of sand mafia In Rajasthan

बजरी के ट्रैक्टर पुलिस को पकड़वाए थे, अगले ही दिन बुजुर्ग पर तलवारों व लाठियों से हुआ हमला

पाली।

सोजत सिटी थाना क्षेत्र के चंडावल बाइपास पर कुछ लोगों ने बजरी ( gravel mafia ) से भरे तीन ट्रैक्टर पकड़वाने वाले एक वृद्ध पर तलवारों व लाठियों से हमला ( Terror Of sand mafia In Rajasthan ) बोल दिया। इससे वह गंभीर घायल हो गया। उसे भीलवाड़ा अस्पताल में भर्ती ( attacked by sand mafia ) कराया गया है।
चंडावल पुलिस चौकी प्रभारी भल्लाराम के अनुसार गुडि़या निवासी चंदन सिंह पुत्र रूप सिंह राजपूत ने आरोप लगाया कि उसकी उदेशी कुआं में लीज है। उसने एक दिन पूर्व बजरी ( sand mafia ) से भरे तीन ट्रैक्टर बगड़ी पुलिस से पकड़वाए थे। इससे कुछ लोग उससे रंजिश रख रहे थे। शनिवार सुबह करीब 11 बजे वह अपने गांव से लीज पर जा रहा था। इस दौरान रास्ते में बांसिया निवासी अनिल जाट, खुमाराम जाट, प्रकाश जाट, धर्माराम जाट, राजू लहर सहित अन्य लोग जीप में सवार होकर आए और उसे रोका। उस पर हमला ( sand mafia in rajasthan ) बोल दिया। इससे वह गंभीर घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया। पुलिस ने जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया है।
उधर, निवाई में पुलिस एवं प्रशासन ने बजरी माफिया ( gravel mafia ) के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई करते हुए बजरी से भरे 11 ट्रक एवं तीन ट्रैक्टर ट्रालियां ( gravel trolley ) जप्त की हैं।
कार्रवाई के दौरान उपखंड अधिकारी जेपी बैरवा, पुलिस अधिकारी अंजुम कायल के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस थाना, सदर पुलिस, बरौनी पुलिस एवं खनिज विभाग ( Mineral department ) की टीम ने कार्रवाई करते हुए अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर बजरी के वाहन जप्त किए है। झिलाय रोड पर बजरी से भरे चार ट्रक जप्त किए है।

राष्ट्रीय राजमार्ग ( national highway ) से निवाई की ओर आ रहे तीन ट्रक जप्त किए है, जो निवाई की ओर आ रहे थे। खणदेवत रोड पर तीन ट्रैक्टर ट्रॉलियां बजरी से भरी हुई जप्त की गई। वहीं बरौनी थाना क्षेत्र से समीप तीन ट्रक जप्त किए हैं। प्रशासन की इस कार्रवाई से बजरी माफिया में हडक़ंप मच गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो