scriptराजस्थान में यहां पूरी की प्रारंभिक शिक्षा, अब खाड़ी देश में फहरा रहे सफलता का परचम | Three youths of Sumerpur in Pali are showing their amazing work abroad | Patrika News
पाली

राजस्थान में यहां पूरी की प्रारंभिक शिक्षा, अब खाड़ी देश में फहरा रहे सफलता का परचम

-पाली जिले के सुमेरपुर के तीन लाल विदेश में दिखा रहे हैं अपना कमाल

पालीJan 10, 2020 / 09:04 pm

रमेश शर्मा

राजस्थान में यहां पूरी की प्रारंभिक शिक्षा, अब खाड़ी देश में फहरा रहे सफलता का परचम

राजस्थान में यहां पूरी की प्रारंभिक शिक्षा, अब खाड़ी देश में फहरा रहे सफलता का परचम

पाली/सुमेरपुर। जिले के सुमेरपुर के तीन लाल विदेश में अपना कमाल दिखा रहे हैं। मध्यम वर्गीय परिवार में पैदा हुए एक ही परिवार के तीनों युवाओं ने खाड़ी देश व अमरीका में कामयाबी के झंडे गाड़े हैं।
सुमेरपुर निवासी लक्ष्मणसिंह पुत्र जोपसिंह परमार की प्रारंभिक शिक्षा सुमेरपुर में हुई। इसके बाद उदयपुर से बीटेक व बेल्जीयम से एमबीए की। तत्पश्चात सऊदी अरब प्रिंस के स्वामित्व वाली सरकारी कंपनी हलवानी ब्रदर्स जेद्दा में रिसर्च एण्ड डवलपमेंट डायरेक्टर के पद पर उसका चयन हो गया। प्रतिभा के दम पर लक्ष्मण ने सऊदी प्रिंस की कंपनी में अपनी विशेष जगह बनाई। प्रिंस भी उसकी सलाह को महत्व देने लगे।
लक्ष्मणसिंह का छोटा भाई ईश्वरसिंह परमार दुबई की अलरबाबी डेयरी में सेप एनालाइसिस्ट के पद पर कार्यरत है। इनके दादा शुरुआती दौर में ट्रक खलासी थे। पिता जोपसिंह परमार ने पेट्रोल पंप पर नौकरी की। वर्तमान में उनका ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय हैं। लक्ष्मणसिंह का चचेरा भाई विक्रमादित्यसिंह अमेरिका में सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर है।

Home / Pali / राजस्थान में यहां पूरी की प्रारंभिक शिक्षा, अब खाड़ी देश में फहरा रहे सफलता का परचम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो