scriptVIDEO : मौसम हुआ सुहाना, कहीं रिमझिम तो कहीं झमाझम बरसे मेघ, यहां फिर से बहने लगी नदियां | Water arrival in dams due to rain in Pali district | Patrika News
पाली

VIDEO : मौसम हुआ सुहाना, कहीं रिमझिम तो कहीं झमाझम बरसे मेघ, यहां फिर से बहने लगी नदियां

-पाली जिले में बीती शाम से रूक-रूक कर चल रहा बारिश का दौर
Rain in pali district :

पालीAug 28, 2019 / 11:52 am

Suresh Hemnani

VIDEO : मौसम हुआ सुहाना, कहीं रिमझिम तो कहीं झमाझम बरसे मेघ, यहां फिर से बहने लगी नदियां

VIDEO : मौसम हुआ सुहाना, कहीं रिमझिम तो कहीं झमाझम बरसे मेघ, यहां फिर से बहने लगी नदियां

पाली। Rain in pali district : जिले में एक बार फिर इन्द्रदेव मेहरबान हो गए है। बीती शाम से लेकर बुधवार 11 बजे तक रूक-रूक कर बारिश का दौर जारी है। कहीं रिमझिम तो कहीं झमाझम हो रही बारिश से सडक़ों पर पानी भर गया। इससे मौसम सुहाना हो गया है। जिले के जवाई बांध सहित अन्य बांधों व तालाबों में भी फिर से पानी की आवक शुरू हो गई है। पाली शहर में करीब आधा घंटे तक रिमझिम बारिश हुई। जिससे लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की।
जिले के सुमेरपुर क्षेत्र में बुधवार सुबह 6 बजे से कभी रिमझिम तो कभी तेज हुई। बारिश से सडक़ों पर पानी भर गया। यहां के लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं सादडी में करीब एक घंटे तक हुई झमाझम बारिश से सडक़ों पर पानी भर गया। इससे कोट सेरिया नाला भी तेज बहाव से बहने लगा। यहां की बहती नदियों में पानी की आवक तेज होने की उम्मीद है। सेवाड़ी में भी तेज हुई बारिश हुई। सोजत में आसमान में बादल छाने के साथ हल्की बूंदाबांदी से मौसम सुहाना हो गया। नाडोल में हल्की बूंदाबांदी हुई। मारवाड़ जंक्शन में हल्की बरसात से मौसम सुहाना हो गया। राणावास में आसमान में बादल छाने के साथ हल्की बूंदाबांदी से मौसम सुहाना हो गया। चौपड़ा गांव मे हुई तेज बारिश से सडक़ों व खेतों में पानी भर गया।
नदियों से बांधों तक पहुंच रहा पानी
जिले के जवाई बांध का गेज सुबह 8 बजे तक 37.90 फीट हो गया है। इस बांध में आवक मथंर गति से जारी है। सादड़ी के परशुराम महादेव सडक़ मार्ग स्थित राजपुरा बांध छलकने को आतुर है। बांध का गेज अलसुबह 21.50 फीट हो गया। इस बांध की भराव क्षमता 22 फीट है। जलसंसाधन विभाग का सिंचाई जलस्त्रोत जूना मालारी बांध अपनी भराव क्षमता 17.50 फीट के मुकाबले ओवरफ्लो हुआ। जिस पर 0.30 की चादर अलसुबह से बहना शुरू हो गई है। इससे मालारी, बिलिया ओर जूना सादड़ी के खेतों में सिंचाई होती है। करीब 800 से 900 बीघा जमीन में दो पाण पानी दिया जाता है।

Home / Pali / VIDEO : मौसम हुआ सुहाना, कहीं रिमझिम तो कहीं झमाझम बरसे मेघ, यहां फिर से बहने लगी नदियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो