scriptगांवों को बनाएंगे स्वच्छ, कोताही बरतने पर होगी कार्रवाई | Workshop on Swachh Bharat Mission Rural | Patrika News
पाली

गांवों को बनाएंगे स्वच्छ, कोताही बरतने पर होगी कार्रवाई

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) को लेकर कार्यशाला

पालीMar 14, 2024 / 11:39 pm

Manish kumar Panwar

गांवों को बनाएंगे स्वच्छ, कोताही बरतने पर होगी कार्रवाई

गांवों को बनाएंगे स्वच्छ, कोताही बरतने पर होगी कार्रवाई

पाली. स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में ठोस व तरल कचरा प्रबंधन पर कार्यशाला आयोजित की गई। एसबीएम ग्रामीण राजस्थान समन्वयक व डूंगरपुर नगर परिषद के पूर्व सभापति केके गुप्ता ने स्वच्छता मॉडल के लिए अनुभव साझा करते हुए कहा कि स्वच्छता से ही समृद्धि होती है। मजबूत इच्छाशक्ति और भाव से अंतिम गांव-ढाणी तक स्वच्छता का कार्य करना है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्वच्छता को लेकर गंभीर है। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। लापरवाह कार्मिकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रत्येक पंचायत समिति में मॉडल ग्राम पंचायतों का चयन कर उनमें स्वच्छता कार्य करें।
स्वच्छता के लिए यह बताए गुर

घर-गांव में पुराने कचरे को समयबद्ध निस्तारित कराएं।

गांवों में प्लास्टिक को फैलने से रोके और हर घर में प्लास्टिक घर बनाए।

प्रत्येक घर में प्लास्टिक को एक बैग में एकत्रित कर बेचे।
जनप्रतिनिधि नियमित घर-घर जाकर स्वच्छता के लिए आह्वान करें।

ग्राम पंचायत में आरआरसी प्लांट बनवाए।

गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग एकत्रित कर निस्तारित करें।

सामुदायिक शौचालयों की नियमित सफाई सुनिश्चित कराएं।
घरों में बायोगैस प्लांट, क्षेत्र में पार्क और पुस्तकालय बनवाएं।

मॉडल गांवों का करेंगे निरीक्षण

जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी को 15 दिन में व विकास अधिकारी 7 दिन में कम से कम एक बार मॉडल ग्राम पंचायतों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने स्वच्छता मिशन को जीवन में उतारने को कहा। सीईओ नन्दकिशोर राजौरा ने कार्यों के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला में विकास अधिकारी, एईएन सरपंच, विकास अधिकारी, जेटीओ, ठोस कचरा प्रबंधन विशेषज्ञ आदि उपस्थित रहे।

Home / Pali / गांवों को बनाएंगे स्वच्छ, कोताही बरतने पर होगी कार्रवाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो