scriptगठबंधन सरकार पर कुछ इस तरह बरसे पूर्व मुख्यमंत्री | Bhupendra Singh Hooda charged serious allegations against Haryana Gov | Patrika News
पानीपत

गठबंधन सरकार पर कुछ इस तरह बरसे पूर्व मुख्यमंत्री

बीजेपी को कोसने वाले जेजेपी नेता आज ख़ुद बीजेपी के लिए मांग रहे हैं वोटः भूपेंद्र सिंह हुड्डा

पानीपतAug 12, 2020 / 07:51 pm

Bhanu Pratap

Bhupendra singh Hooda

Bhupendra singh Hooda

सोनीपत। हरियाणा में बरोदा विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। इसी निमित्त हर पार्टी के नेता दौरा कर रहे हैं। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी बरौदा पहुंचे।इस मौके पर उन्होंने बीजेपी-जेजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया है। उनका कहना है कि गठबंधन की दोनों पार्टियां आज बरोदा में झूठे वादों का पुलिंदा लेकर घूम रही हैं। 6 साल तक हलके की अनदेखी करने वाली सरकार उपचुनाव में वोट बटोरने के लिए लोगों को बरगलाने में लगी है। बरोदा की जनता को पता है कि बेमेल गठबंधन की इस सरकार का कोई भविष्य नहीं है। बरोदा के नतीजों के साथ इस सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी।
आठ गांवों का मुद्दा उठाया

हुड्डा ने बताया कि बरोदा के 8 गांवों रिंढ़ाना, धनाना, बनवासा, घढ़वाल, भावड़, कहल्पा और कथूरा में जलभराव का मामला विधानसभा की याचिका कमेटी में पहुंच गया है। विधायक जगबीर मलिक, गीता भुक्कल और शकुंतला खटक ने सरपंचों की मांग के बाद ये मुद्दा कमेटी के सामने रखा। इसपर अधिकारियों से जवाब-तलब किया जा रहा है। कांग्रेस की मांग है कि सरकार फौरन गांववालों को साढ़े 4 हज़ार एकड़ में हुए नुकसान का मुआवज़ा दे। समस्या के स्थाई समाधान के लिए ड्रेन बनवाई जाए।
गठबंधन के नेता भरोसे लायक नहीं

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बरोदा को बता है कि गठबंधन के नेता भरोसे लायक नहीं हैं। जो लोग पिछले चुनाव में एक-दूसरे को कोस रहे थे, वहीं आज एक दूसरे की तारीफ़ में कसीदे पढ़ रहे हैं। जनता ऐसे लोगों का भरोसा नहीं करती जो हर चुनाव में अपनी बात से पलट जाते हैं। इसलिए इस उपचुनाव में लोग बरोदा ही नहीं पूरे हरियाणा में हो घपले घोटालों का हिसाब गठबंधन सरकार से लेंगे। क्योंकि 6 साल से लगातार इस सरकार में एक के बाद एक घोटाले हो रहे हैं। घोटाले इतने बड़े हैं कि लाख कोशिशों के बावजूद सरकार इन्हें दबा नहीं पाई। शराब घोटाले की बात करें तो पूरा प्रदेश इसका गवाह है। लेकिन सरकार ने इसकी जांच हाई कोर्ट के सिटिंग जज, सीबीआई या जेपीसी की तरह विधानसभा की कमेटी से ना करवाकर एसईटी से करवाई है। एसईटी को भी सरकार ने कोई पावर नहीं दी। बुधवार को कांग्रेस ऐसे घोटालों के खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेगी।
घोटाले ही घोटाले

नेता प्रतिपक्ष ने घोटालों की लंबी लिस्ट मीडिया के सामने रखी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में यमुना से लेकर अरावली तक माइनिंग घोटाला हो रहा है। ओवर लॉडिंग घोटाले का आलम ये है कि खनन माफिया तय करते हैं कि उनका ट्रक किस सड़क, गांव या शहर से होकर गुज़रेगा, वो भी बिना किसी कागज़ या परमिशन के। सोनीपत ज़िला इस घोटाले का प्रत्यक्षदर्शी है। रजिस्ट्री घोटाले का ज़िक्र करते हुए हुड्डा ने कहा कि मौजूदा सरकार में कई साल से अवैध कॉलोनियां बसाने का गोरखधंधा चल रहा है। लॉकडाउन के दौरान भी 32 शहरों में करीब 30,000 रजिस्ट्री में धांधली के खेल का ख़ुलासा हुआ है। इतना ही नहीं लॉकडाउन में सरसों और चावल ख़रीद में धांधली सामने आई है। जींद के बीजेपी विधायक ने तो ख़ुद मान लिया है जींद में हर ईंट पर भ्रष्टाचार की मोहर लगी है। वहां 4 साल में बीजेपी नेता ने जमकर घोटाले किए। जींद में भी बीजेपी ने उपचुनाव के दौरान लोगों से झूठे वादे करके वोट बटोरे थे।
नौकरियां छीन रही सरकार

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मौजूदा सरकार नौकरियां देने की बजाए, नौकरियां छीनने में लगी है। पहले 1983 पीटीआई और अब खेल कोटे से ग्रुप डी में भर्ती हुए 1500 कर्मचारियों को भी नौकरी से निकालने की तैयारी है। लेकिन कांग्रेस कर्मचारियों के साथ खड़ी है और पीटीआई की बहाली के लिए विधानसभा के मॉनसून सत्र में प्राइवेट मेंबर बिल लेकर आएगी। इसकी ज़िम्मेदारी रोहतक से विधायक भारत भूषण बतरा को सौंपी गई है। हुड्डा ने कहा कि आज प्रदेश के करीब एक लाख HTET पास युवा जेबीटी भर्ती का इंतज़ार कर रहे हैं। लेकिन इस सरकार ने एक भी भर्ती नहीं निकाली। जबकि हमारी सरकार में 20 हज़ार से ज्यादा भर्तियां निकाली गई थीं।
खिलाड़ियों को नौकरी क्यों नहीं

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मौजूदा सरकार ने हमारे कार्यकाल के दौरान खिलाड़ियों के लिए बनाई गई ‘पदक लाओ, पद पाओ नीति’ को ‘भेदभाव नीति’ बना दिया है। तमाम खिलाड़ी सवाल कर रहे हैं कि उन्हें नियुक्तियां क्यों नहीं दी जा रही। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने वाले बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, मंजीत चहल, अमित पंघाल, नीरज चोपड़ा, बॉक्सर मनोज, विनेश फोगाट, एकता भ्यान और अमित सरोहा जैसे खिलाड़ी आज भी पद से वंचित हैं।
फसल बीमा किस्त में तीन गुणा वृद्धि

हुड्डा ने कहा कि किसानों से बिना पूछे फसल बीमा योजना की किश्त खातों से काटी जा रही है। कोरोना और मंदी के दौर में सरकार ने बीमा की किश्त में करीब 3 गुणा बढ़ोत्तरी कर दी। पहले किसान को कपास बीमा के लिए 620 रुपये देने पड़ते थे, उसे बढ़ाकर 1650 रुपये कर दिया है। सोनीपत दौरे के दौरान नेता प्रतिपक्ष के साथ पूर्व प्रदेशाध्यक्ष धर्मपाल मलिक, पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा, विधायक जगबीर आदि शामिल थे।

Home / Panipat / गठबंधन सरकार पर कुछ इस तरह बरसे पूर्व मुख्यमंत्री

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो