scriptपन्ना के सुंगरहा चेक पोस्ट पर पहुंचे दो दर्जन से अधिक लोग, मेडिकल कराकर भेजा क्वारंटाइन सेंटर | More than two dozen people reached Panna's Sungraha check post | Patrika News
पन्ना

पन्ना के सुंगरहा चेक पोस्ट पर पहुंचे दो दर्जन से अधिक लोग, मेडिकल कराकर भेजा क्वारंटाइन सेंटर

महानगरों से पैदल चलकर आ रहे लोग

पन्नाApr 17, 2020 / 01:51 am

Anil singh kushwah

Home quarantine done after conducting a health test

Home quarantine done after conducting a health test

पन्ना. पहले चरण के लॉक डाउन का समय पूरा होने के बाद दूसरे चरण का लॉक डाउन भी शुरू हो गया है, इसके बाद भी देखने में आ रहा है कि जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में अभी भी लोग महानगरों से पैदल पहुंच रहे हैं। जिले के सीमावर्ती क्षेत्र शाहनगर के सुगहरा चेक पोस्ट पर इसी तरह के करीब दो़ दर्जन लोग सुगरहा चेक पोस्ट पर पहुंचे। जिनका वहां तैनात राजस्व टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उन्हें
क्वारंटाइन सेंटर तक में रखा गया है।
गौरतलब है कि अभी भी जिले के बड़ी संख्या में लोग दूसरे जिलों और राज्यों की सीमा में फंसे हुए हैं। जहां उन्हें समुचित सहायता नहीं मिल पा रही है। एेसे में फंसे हुए लोग पहले चरण के लॉक डाउन की सीमा समाप्त होने के बाद अपने क्षेत्र के लिए रवाना हो रहे हैं। इससे इन दिनों बाहर से आने वाले लोगों की संख्या में फिर इजाफा होने लगा है। आगामी कुछ दिनों में यह संख्या और भी बढ़ सकती है।
कोरोना से बिना डरे लोग अब आ रहे दूसरे जिलों से
बताया गया कि नागपुर और हैदराबाद आदि शहरों से पैदल चलकर आ रहे करीब दो दर्जन युवा गुरुवार को शाहनगर के सीमावर्ती क्षेत्र सुंगरहा पहुंचे। जहां पर राजस्व विभाग की टीम द्वारा भोजन आदि की व्यवस्थाएं की गई। पटवारी संघ तहसील शाखा शाहनगर के सचिव ब्रजेश कुमार लोधी सहित अन्य लोगों ने उनके भोजन की व्यवस्था कराकर उनकी स्क्रीनिंग कराई। इसके बाद उन्हें क्वारंटाइन के लिए भेज दिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो