scriptपहली बार पन्ना टाइगर रिजर्व में दिखे काले भेड़िए, दुनिया में बहुत कम है इनकी आबादी | Panna News: Black wolves seen for the first time in MP | Patrika News
पन्ना

पहली बार पन्ना टाइगर रिजर्व में दिखे काले भेड़िए, दुनिया में बहुत कम है इनकी आबादी

Panna News : देश में पाए जाने वाले भूरे और हिमालियन भेड़ियों के बीच पहली बार प्रदेश में काले भेड़िए की मौजूदगी दिखी है। बाघ, चीते और तेंदुओं से आबाद पन्ना टाइगर रिजर्व में फिशिंग कैट के बाद दुर्लभ काले भेड़िए को किशनगढ़ बफर में कैमरे में कैद किया गया है। जानकारों की मानें तो […]

पन्नाApr 16, 2024 / 11:20 am

Ashtha Awasthi

Black wolves

Black wolves

Panna News : देश में पाए जाने वाले भूरे और हिमालियन भेड़ियों के बीच पहली बार प्रदेश में काले भेड़िए की मौजूदगी दिखी है। बाघ, चीते और तेंदुओं से आबाद पन्ना टाइगर रिजर्व में फिशिंग कैट के बाद दुर्लभ काले भेड़िए को किशनगढ़ बफर में कैमरे में कैद किया गया है। जानकारों की मानें तो काला भेड़िया दुर्लभ है। दुनिया में इनकी आबादी बहुत कम है। उनका संरक्षण भी बाघों की तरह ही महत्वपूर्ण माना गया है। प्रदेश में इसकी मौजूदगी से पर्यटन बढ़ेगा।

मेलानिन से त्वचा हो जाती है काली

किशनगढ़ बफर में काले के भेड़ियों के प्रमाण मिले हैं। दुनिया में ये बेहद कम हैं।- मोहित सूद, डिप्टी डायरेक्टर, पन्ना टाइगर रिजर्व

द लास्ट वाइल्डरनेस फाउंडेशन के रीजनल को-आर्डिनेटर इंद्रभान सिंह बुंदेला ने बताया, देश में भूरे भेड़िए हैं। मेलानिन के प्रभाव से उनकी त्वचा व बालों का रंग बदल जाता है। ये भेड़िए शिकार में माहिर होते हैं। बता दें, सिवनी में भी काला तेंदुआ दिखने और अगस्त 2021 में फिशिंग कैट के प्राकृतिक आवास की भी पुष्टि हुई थी।

देश में दो तरह के ही भेड़िए

  • भारतीय ग्रे वुल्फ: मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में पाए जाते हैं।
  • हिमालयीन भेड़िए: हिमालय के ऊपरी हिस्से हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और सिक्किम में पाए जाते हैं।

वन प्राणी आते हैं बाहर

गर्मी के मौसम में, खास कर अप्रैल और मई साइट सीइंग के लिए बहुत अच्छी होती है। इस मौसम में पानी की तलाश में वन प्राणी अपने इलाकों से बाहर आते हैं। ऐसे में लोगों को कई सारे दूर्लभ और खास जानवर देखने को मिलते हैं। ऐसे में काले भेड़िये का दिखना अच्छा माना जा रहा है।

Home / Panna / पहली बार पन्ना टाइगर रिजर्व में दिखे काले भेड़िए, दुनिया में बहुत कम है इनकी आबादी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो