scriptतेज रफ्तार माल वाहक वाहन पलटा छह लोग हुए घायल, कुछ की हालत गंभीर | Six people injured in road accident in Amanganj Panna | Patrika News
पन्ना

तेज रफ्तार माल वाहक वाहन पलटा छह लोग हुए घायल, कुछ की हालत गंभीर

सब्जी के साथ ढोई जा रही थी सवारी, अमानगंज-छतरपुर मार्ग के कृषि उपज मंडी के सामने की घटना

पन्नाMar 20, 2019 / 01:48 am

Balmukund Dwivedi

Six people injured in road accident in Amanganj Panna

Six people injured in road accident in Amanganj Panna

पन्ना. अमानगंज के साप्ताहिक बजार में दुकानें लगाने वाले सब्जी विक्रेताओं को लेकर लौट रहा मिनी मालवाहक मंगलवार शाम करीब 8.30 बजे अमानगंज-छतरपुर मार्ग में कृषि उपज मंडी के पास पलट गया। हादसे के समय माल वाहक ओवरलोड होने के साथ -साथ तेज गति में था। हादसे में वाहन सवार करीब छह लोग घायल हो गये हैं।
साप्ताहिक बाजार में सब्जी बेचने आए थे
मिनी माल वाहक वाहन में सवार सभी लोग ग्राम गढ़ोखर के थे, जो साप्ताहिक बाजार में सब्जी की दुकान लगाने के लिए आए हुए थे। दिनभर सब्जी बेचने के बाद शाम को बची हुई सब्जी को इसी माल वाहन में लादकर वे ग्राम गढ़ोखर के लिये रवाना हुए। बताया जाता है कि वाहन चालक तेजी से वाहन चला रहा था। इसी कारण शाम करीब साढ़े आठ बजे वह कृषि उपज मंडी के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में वाहन में सवार दो पुरुष और चार महिलाओं में से सभी लोग घायल हो गए हैं। हादसे के साथ ही चारों ओर चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने तुरंत डॉयल 100 को फोन दिया और एम्बुलेंस को बुलाया गया। घायलों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमानगंज में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि घायलों में से एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। इसी प्रकार से साप्ताहिक बाजार से सामग्री और दुकानदारों को लेकर लौट रहा एक माल वाहक वाहन बीते माह भी गुनौर थाना क्षेत्र के बेली हिनौती के पास पलट गया था।
हादसे में ये हुए घायल
सड़क हादसे में सविता पति परसोती कुशवाहा (35), सुमन बाई पति गया प्रसाद कुशवाहा (30), जोहरिया पति बहोरा (70), झल्लू बाई पति रामा (40), गोना पति शंकर (60), गया पिता सुखलाल कुशवाहा (30) सभी निवासी गड़ोखर घायल हुए हैं। अमानगंज से 7 किमी. की दूरी पर करीब 8.22 बजे पर पिकअप वाहन पलट गया। जिसमें सभी लोग घायल हो गए जिसमें दो महिलाओं को छोड़कर शेष सभी को पन्ना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिसमें कुछ लोगों की हालत ज्यादा गंभीर बनी हुई है घटना स्थल पर थाना अमानगंज प्रभारी एवं डायल -१०० व 108 की मदद से अमानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया।

Home / Panna / तेज रफ्तार माल वाहक वाहन पलटा छह लोग हुए घायल, कुछ की हालत गंभीर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो