scriptTwo brothers were killed by firing in Panna | बर्थडे पार्टी में गोलियां बरसाकर दो भाइयों को मार डाला, मां की हालत भी नाजुक | Patrika News

बर्थडे पार्टी में गोलियां बरसाकर दो भाइयों को मार डाला, मां की हालत भी नाजुक

locationपन्नाPublished: May 28, 2023 01:10:27 pm

Submitted by:

deepak deewan

भाई के बेटे के जन्मदिन पर वारदात, जन्मदिन की पार्टी के दौरान बड़े भाई व उसके बेटे ने दनादन फायरिंग की

firing_panna.png
भाई के बेटे के जन्मदिन पर वारदात

पन्ना-एमपी के पन्ना में बड़ी वारदात हुई। छोटे भाई के बेटे के जन्मदिन पर बड़े भाई और उसके बेटे ने दनादन फायरिंग कर अपने दो भाइयों को मार डाला। इस वारदात में मां भी घायल हुई जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.